India News (इंडिया न्यूज), Sanjay Manjrekar on Rohit Sharma Virat Kohli: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की करारी हार के बाद भारत के सीनियर खिलाड़ियों पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। संजय मांजरेकर भी रोहित और विराट के प्रदर्शन से नाखुश थे और लगातार उन पर निशाना साधते रहे। अब एक बार फिर मांजरेकर ने दोनों दिग्गजों पर निशाना साधा है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि कुछ बड़े खिलाड़ियों को ज्यादा महत्व देने की वजह से भारतीय क्रिकेट पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज भारतीय क्रिकेट जिस गिरावट का सामना कर रहा है, वह भी 2011-12 के दौरान की स्थिति जैसी ही थी।
मांजरेकर ने साफ तौर पर कहा कि भारत में जब बड़े खिलाड़ियों की बात आती है तो प्रशंसक अपनी भावनाओं के चरम पर होने की वजह से तर्कसंगत नहीं रह पाते हैं। संजय मांजरेकर ने हिंदुस्तान टाइम्स के लिए अपने एक कॉलम में लिखा, ‘इसके पीछे सबसे बड़ी वजह भारत में मौजूद ‘आइकॉन’ कल्चर और कुछ खिलाड़ियों की हीरो पूजा है। 2011-12 हो या अब, मशहूर खिलाड़ी अपने पूरे करियर में जो करते आए हैं, उसके विपरीत काम करते हुए प्रमुखता से नजर आते हैं, जिसके कारण उनके खराब प्रदर्शन के कारण टीम का प्रदर्शन भी गिरता है।
पूर्व क्रिकेटर ने आगे लिखा, ‘जब भारत 2011-12 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से 0-8 से हारा था, तब सचिन तेंदुलकर का औसत 35, वीरेंद्र सहवाग का 19.91 और वीवीएस लक्ष्मण का औसत 21.06 था। राहुल द्रविड़ का भी ऑस्ट्रेलिया में औसत 24.25 था, लेकिन उन्होंने 76.83 की औसत से रन बनाए थे।’
मांजरेकर ने चयनकर्ताओं पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें डर है कि बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाने से वे खलनायक बन सकते हैं। मांजरेकर के मुताबिक चयनकर्ताओं की भूमिका मुख्य कोच से बड़ी होती है और इससे काफी फर्क पड़ता है।
मांजरेकर ने लिखा कि, ‘हमें इस बात का अहसास नहीं है कि एक चयनकर्ता के काम का कितना असर होता है, वह किसी भी कोच की तुलना में भारतीय टीम की किस्मत में बड़ा बदलाव ला सकता है। चाहे खिलाड़ी कोई भी हो, हमें अच्छे फैसले लेने के लिए अजीत अगरकर का काम आसान बनाना होगा। ऑस्ट्रेलिया किसी खिलाड़ी के रिटायर होने का इंतजार नहीं करता, उसे बड़ा बोझ बनने से पहले ही बाहर कर दिया जाता है।’
दिल्ली में क्राइम की वार्षिक रिपोर्ट में दिखी रेप-मर्डर में गिरावट! कुल अपराध मामलों में हुई वृद्धि
India News (इंडिया न्यूज),Devi Ahilya Vishwavidyalaya: MP सरकार के इंदौर स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) ने…
Reality of Tangtoda Sadhu: कौन होते हैं ये तंगतोड़ा साधु अखाड़ें में देनी पड़ती है…
इनमें से एक की पहचान संदिग्ध पाई गई। बाकी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC student protest: बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग…
India News (इंडिया न्यूज), Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर निगम के आउटसोर्स कर्मचारीयों के…
India News (इंडिया न्यूज़)Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व…