India News(इंडिया न्यूज)Rohit Sharma: 29 जून 2024 वो तारीख है, जिसे भारतीय क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे। यह वही तारीख है जिस दिन टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। इससे पहले 2007 में टीम ने यह खिताब अपने नाम किया था। भारत के इस जीत के हीरो जीतने टीम के खिलाड़ी रहे उतना ही कोच राहुल द्रविड़ भी रहे। वर्ल्ड कप जीत के बाद कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की हरजगह काफी तारीफ हो रही हैं। वहीं अब टीम इंडिया के लिए उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कोच राहुल द्रविड़ के लिए एक भावुक पोस्ट साझा किया है।
कप्तान रोहित ने अपनी पोस्ट में लिखा, “अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए मैं सभी शब्द ढूंढने की कोशिश कर रहा था। मुझे भरोसा नहीं है कि मैं कभी ऐसा कर भी पाउंगा। यही कारण है कि यह मेरी एक कोशिश है।'” कप्तान रोहित ने लिखा, “बचपन से करोड़ों दूसरे लोगों की तरह मैंने आपको खेलते हुए देखा है, लेकिन मैं लकी हूं कि आपके साथ इतने नजदीक से काम करने का मौका मिला। आप इस खेल के जबरदस्त योद्धा हैं, लेकिन कोच बनकर जब आए तब आपने अपने सारी उपलब्धियों को पीछे छोड़ दिया। आप ने ऐसा माहौल बनाया जहां पर हम सब लोग आपसे अपनी मन की बात कह बिना कुछ सोचे कह सकते हैं।”
View this post on Instagram
रोहित ने अपने पोस्ट में “राहुल द्रविड़ को अपनी ‘वर्क वाइफ’ तक बता दिया। उ्होंने लिखा कि, आपकी विनम्रता आपका गिफ्ट है, खेल के इतने समय बाद भी इस खेल के प्रति आपका इतना प्यार. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और ये सब हमेशा याद रहेगा। मेरी पत्नी आपको मेरी ‘वर्क वाइफ’ कहती हैं और मैं भी आपको ऐसा कहकर पुकारने के लिए भाग्यशाली हूं।” रोहित ने आगे कहा, “यह आपके शस्त्रागार में एकमात्र ऐसी चीज थी जिसकी कमी थी और मुझे बहुत खुशी है कि हम इसे एक साथ हासिल कर पाए। राहुल भाई, आपको अपना विश्वासपात्र, अपना कोच और अपना दोस्त कह पाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।”
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.