Border-Gavastkar Trophy, 2nd day: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन के समाप्ति तक भारत ने 144 रनों की बढ़त के साथ,7 विकेट के नुकसान के बाद 321 रन बनाकर खेल रही है। टीम की ओर से रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल अर्धशतक बनाकर मैदान पर मौजूद हैं।
बता दें कि दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से दमदार शतक जड़ा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह शतक जड़ते ही एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, रोहित (Rohit Sharma) भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए है, जिन्होंने बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है, ये कारनामा आजतक कोई भारतीय कप्तान नहीं कर पाया है। यहां तक कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी यह कारनामा नहीं कर पाए हैं। बता दें कि रोहित शर्मा भारत के 10वें कप्तान बन गए है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़ा है।
कप्तान रोहित के अलावा भारतीय शीर्ष बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले टेस्ट मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रही। टेस्ट के दिग्गज, और भारतीय टीम की रीढ़ माने जाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा केवल 7 बनाकर अपना विकेट गवां बैठे, ओपनर के एल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम शायद 200 से पहले अपने सभी विकेट गवां देगी, लेकिन प्रशांसा करनी होगी दोनों बल्लेबाज जडेजा((66 रन) और अक्षर पटेलअक्षर(52 रन) की। जिस तरह से उन्होंने मैदान पर साहस दिखाकर भारतीय टीम को एक सुरक्षित स्कोर देने में अहम भूमिका निभाई।
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…