India News(इंडिया न्यूज), RR vs DC, IPL 2024:  कप्तान ऋषभ पंत गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।  पंत ने अपना 100वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला।

अमित मिश्रा दूसरे स्थान पर

अमित मिश्रा आईपीएल में दिल्ली स्थित फ्रेंचाइजी के लिए 99 मैचों में खेलने वाले सूची में अगले स्थान पर हैं। पंत ने 2016 में डीसी के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया और तब से 147 से अधिक की स्ट्राइक रेट से फ्रेंचाइजी के लिए 2856 रन बनाए हैं।

RR vs DC Live Streaming: सीजन की पहली जीत हासिल करना चाहेगी DC, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा मैच

1) ऋषभ पंत – 100 मैच

2) अमित मिश्रा – 99 मैच

3) श्रेयस अय्यर – 87 मैच

4) डेविड वार्नर – 82 मैच

5) वीरेंद्र सहवाग – 79 मैच