India News (इंडिया न्यूज़), RR VS GT: IPL 2024 के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) आज (10 अप्रैल) आमने-सामने हैं। मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दे  राजस्थान मौजुदा सीजन की अजेय टीम है। मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट में 196 रन बनाए। अब गुजरात को जीत के लिए 20 ओवर में 197 रन बनाने होंगे।

रियान पराग ने खेली शानदार 76 रन की पारी

टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुवात अच्छी नहीं रही। 32 रन के स्कोर पर राजस्थान का पहला विकेट गिरा। यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं राजस्थान के लिए रियान पराग ने शानदार 76 रन की पारी खेली । संजू सैमसन ने नाबाद 68 रन की पारी खेली। वहीं शिमरोन हेटमायर ने नाबाद 13 रन की पारी खेली। जोस बटलर ने 8 रन की पारी खेली।

सालों बाद Varun Badola ने Sangeeta Ghosh के साथ डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी, सच्चाई से उठाया पर्दा

गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी की बात करें तो उमेश यादव , राशिद खान और मोहित शर्मा ने 1-1 विकेट झटके

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट सब: शरथ बीआर, शाहरुख खान, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मानव सुथार।

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट सब: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, शुभम दुबे, केशव महाराज, नवदीप सैनी।