खेल

RR vs RCB: आरसीबी ने राजस्थान को 112 रन से हराया , वेन पार्नेल बने प्लेयर ऑफ द मैच

RR vs RCB: आइपीएल के 16वें सीजन का 60वां मैच बेंगलुरु ने अपने नाम कर लिया है। बेंगलुरु इस मैच को राजस्थान के खिलाफ उसी के घर में जीता है। आरसीबी ने राजस्थान को 112 रन से हरा दिया है। टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम ने 10.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 59 रन ही बना सकी। यह IPL हिस्ट्री का तीसरा सबसे छोटा इनिंग टोटल है। दूसरा सबसे छोटा स्कोर भी RR के ही नाम है। 2009 में टीम 58 रन पर ऑलआउट हो गई थी। तब भी बेंगलुरु ने ही टीम को ऑलआउट किया था। लीग के सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड RCB के नाम दर्ज है। बेंगलुरु की टीम 2017 में कोलकाता के खिलाफ 49 रन पर ऑलआउट हो गई थी।इस जीत से RCB टेबल में 5वें नंबर पर आ गई है। टीम के 12 मैचों के बाद 12 अंक हैं।

 

  • दूसरी पारी का खेल-

यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर नहीं खोल सके खाता

राजस्थान के दो ओपनर यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यशस्वी जायसवाल को पहले ओवर की दूसरी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने कोहली के हाथों कैच कराया। वहीं जोस बटलर को वेन पार्नेल ने दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर सिराज के हाथों कैच कराया। राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन शिमरोन हेटमायर ने बनाया, उन्होने 19 बॉल पर 35 रन की पारी खेली। जिसमें 4 छक्के और एक चौका शामिल है। इसके अलावा इस सीजन में पहली बार बल्लेबाजी करने आए जो रूट भी कुछ खास नहीं कर पाए और छठे ओवर की तीसरी बॉल पर वेन पार्नेल ने जो रूट को LBW कर दिया। वहीं कप्तान संजू सैमसन का बल्ला भी आज खामोश रहा और वह सिर्फ 4 रनों का ही योगदान दे सके।

वेन पार्नेल ने झटके 3 विकेट

बात करे आरसीबी की गेंदबाजी की तो बेंगलुरु के गेंदबाजो ने आज कमाल का प्रर्दशन किया। वेन पार्नेल ने तीन ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं माइकल ब्रेसवेल और करन शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट झटके।

 

  • पहली पारी का खेल-

डु प्लेसिस और मैक्सवेल ने खेली अर्धशतकीय पारी

बैंगलोर के KGF कहे जाने वाले विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस में से विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए। वो  7वें ओवर की आखिरी बॉल पर केएम आसिफ के शिकार हो गए और  यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच हो गए। कोहली ने 19 गेंदो में 18 रन धीमी पारी खेली जिसमें एक चौका शामिल है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान डु प्लेसिस ने 44 गेंदो में 55 रन की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने भी शानदार खेल दिखाते हुए 33 गेंदो में 54 रन की पारी खेली।

मधयक्रम एक बार फिर फेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मधयक्रम ने आज फिर निराश किया। महिपाल लोमरोर ने 1 और माइकल ब्रेसवेल ने 9 रन बनाए। वहीं सीजन में लगातार फेल हो रहे दिनेश कार्तिक अपना खाता भी नहीं खोल सके। लेकिन अनुज रावत ने बैंगलोर के लिए कमाल का प्रर्दशन करते हुए 11 गेंदो में नाबाद 29 रन की पारी खेली।

एडम जम्पा और केएम आसिफ ने झटके 2-2 विकेट

राजस्थान के गेंदबाजो की बात करे तो एडम जम्पा और केएम आसिफ ने 2-2 विकेट झटके। वहीं संदीप शर्मा को 1 विकेट मिला। आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को कोई भी विकेट नहीं मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : विजयकुमार वैशाख, फिन एलेन, शाहबाज अहमद, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई।

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुलदीप यादव, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी।

Divyanshi Singh

Recent Posts

प्रदूषण से घुटा दिल्ली के जल निकायों का दम, MCD के वकील ने मांगा 4 हफ्ते का समय

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…

21 minutes ago

Today Horoscope: इस 1 राशि का आज चमकेगा भाग्य, वही इन 3 जातकों के रस्ते आएंगी रुकावटें, जानें आज का राशिफल!

Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।

27 minutes ago

कहासुनी के बाद तेज गति से दर्जनभर लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी, 3 की मौके पर मौत

India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…

1 hour ago

इस बार भी कर्तव्य पथ पर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, रक्षा मंत्रालय ने दी सफाई

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…

3 hours ago

UP News: शरारती तत्वों ने मंदिर के चबूतरे पर फोड़ा अंडा, पुलिस को ‘शरारती’ की सरगर्मी से तलाश

India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…

3 hours ago

महिला और अति पिछड़ा वोटरों को साधने की कोशिश,अब JDU बताएगी CM का काम

India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…

3 hours ago