खेल

RR vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 172 रन का लक्ष्य, डु प्लेसिस और मैक्सवेल ने खेली अर्धशतकीय पारी

इंडिया न्यूज (India News): (RR vs RCB) आईपीएल के 16वें सीजन के 60वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने हैं। मैच राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए हैं। अब राजस्थान को मैच को जीतने के लिए 20 ओवर में 172 रन बनाने होंगे।

डु प्लेसिस और मैक्सवेल ने खेली अर्धशतकीय पारी

बैंगलोर के KGF कहे जाने वाले विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस में से विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए। वो  7वें ओवर की आखिरी बॉल पर केएम आसिफ के शिकार हो गए और  यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच हो गए। कोहली ने 19 गेंदो में 18 रन धीमी पारी खेली जिसमें एक चौका शामिल है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान डु प्लेसिस ने 44 गेंदो में 55 रन की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने भी शानदार खेल दिखाते हुए 33 गेंदो में 54 रन की पारी खेली।

मधयक्रम एक बार फिर फेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मधयक्रम ने आज फिर निराश किया। महिपाल लोमरोर ने 1 और माइकल ब्रेसवेल ने 9 रन बनाए। वहीं सीजन में लगातार फेल हो रहे दिनेश कार्तिक अपना खाता भी नहीं खोल सके। लेकिन अनुज रावत ने बैंगलोर के लिए कमाल का प्रर्दशन करते हुए 11 गेंदो में नाबाद 29 रन की पारी खेली।

एडम जम्पा और केएम आसिफ ने झटके 2-2 विकेट

राजस्थान के गेंदबाजो की बात करे तो एडम जम्पा और केएम आसिफ ने 2-2 विकेट झटके। वहीं संदीप शर्मा को 1 विकेट मिला। आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को कोई भी विकेट नहीं मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : विजयकुमार वैशाख, फिन एलेन, शाहबाज अहमद, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई।

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुलदीप यादव, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी।

Divyanshi Singh

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

2 hours ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

3 hours ago