India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2024: IPL 2024 के 19वें मुकाबले में आज 6 अप्रैल (शनिवार) को राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने हैं। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहै है। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। अब राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 20 ओवर में 184 रन बनाने होंगे।
किंग कोहली ने जड़ा शतक
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुवात बेदह शानदार रही 125 रन के स्कोर पर बैंगलुरु का पहला विकेट गिरा। RCB के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 44 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के ठिक बाद ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ 1 रन बनाकर लौट गए। वहीं टीम के स्टार प्लेयर कोहली ने नाबाद 113 रन की पारी खेली। वहीं ग्रीन ने नाबाद 5 रनों की पारी खेली। सौरव चौहान 9 रन बनाकर आउट हो गए।
IPL 2024: RR के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी RCB, बेंगलुरु के शीर्ष बल्लेबाजों की फॉर्म बनी चिंता
युजवेंद्र चहल ने झटके 2 विकेट
राजस्थान की गेंदबाजी की बात करें तो युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं नंद्रे बर्गर ने 1 विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक