भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज को 2-1 से अपना बना लिया। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रोमांचक अंदाज में जीता। भारतीय टीम को जीत के लिए आखिरी दो गेंदों में चार रन की दरकार थी और तभी हार्दिक पांड्या के बल्ले से चौका आया। बाउंड्री लगते ही पवेलियन की सीढ़ियों पर बैठे विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को खास अंदाज में जश्न मनाते देखा गया।
जैसे ही विजय चौका लगा तो विराट कोहली ने सबसे पहले तो रोहित शर्मा के पैर थपथपाए और इसके बाद खड़े होकर जोर-जोर से हिटमैन की पीठ थपथपाने लगे। इस दौरान रोहित ने भी कोहली को गले लगा लिया। इन दोनों लीजेंड का यह सेलीब्रेशन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारतीय क्रिकेट फैंस इन दोनों की इस कैमिस्ट्री को बहुत पसंद कर रहे हैं।इस खास पल से पहले रोहित भी विराट को शाबाशी देते नजर आए थे। दरअसल, मैच के आखिरी ओवर में जब विराट कोहली आउट हुए तो पवेलियन जाते वक्त रोहित ने उन्हें उनकी दमदार पारी के लिए शाबाशी दी थी। विराट ने इस मैच में 48 गेंद पर 63 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला पहली पारी में 208 रन बनाने के बाद भी गंवा दिया था। इसके बाद बारिश से प्रभावित दूसरे मैच में टीम इंडिया ने वापसी की और फिर हैदराबाद में हुए आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से जीत ली। टीम इंडिया को आखिरी मुकाबले में 187 रन का लक्ष्य मिला था। यहां विराट कोहली (63) और सूर्यकुमार यादव (69) की दमदार पारियों ने भारत को जीत का रास्ता तय कराया।
ये भी पढ़ें – India vs Australia: मैच के बाद हार्दिक पांड्या का ये मजेदार वीडियो हो रहा वायरल
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…