RRVSGT: आइपीएल के 16वें सीजन के 48वें मैच में पिछले साल के IPL विनर गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आज (5 अप्रैल) को आमने-सामने होंगी।बता दे दोनों टीमें पिछले साल की फाइनलिस्ट है। मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरु होगा। यह मुकाबला राजस्थान की बल्लेबाजी और गुजरात के गेंदबाजों के बीच है। गुजरात अपना पिछला मुकाबला प्वाइंट में 10वें स्थान पर मैजुद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच रन से हार गई थी। टीम 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर है।वहीं राजस्थान अपना पिछला मुकाबला मुंबई से 6 विकेट से हार गई थी। राजस्थान 10 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है।

जानें पिच का हाल

सवाई मानसिंह स्टेडियम की सतह एक समान उछाल के साथ एक तेज आउट फील्ड प्रदान करने के लिए जानी जाती है। जो बल्लेबाजों को एक बार सेट होने के बाद जल्दी से रन बनाने में सक्षम बनाती है। मैदान के इतिहास को देखते हुए टॉस जीतने वाले कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते हुए नजर आ सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11 – यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), देवदत्त पाडिक्कल, जेसन होल्डर, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11 – रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल