India News, (इंडिया न्यूज) S Badrinath on MS Dhoni: एम एस धोनी मैदान पर अपने कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वो दबाव में भी ठन्डे दिमाग से फैसले ले पाते हैं, जिसके लिए उन्हें ‘कैप्टन कूल’ के नाम से भी जाना जाता है। मगर समय-समय पर खिलाडी धोनी को कब गुस्सा आता है, उसकी कहानी भी बताते रहे है। आमतौर पर धोनी को कम ही गुस्सा आता है लेकिन धोनी को जब गुस्सा आता है तो सब देखते रह जाते हैं। अब चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाडी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

कैप्टैन कूल को भी आता है गुस्सा

बद्रीनाथ ने कहा कि भले ही एमएस धोनी शांत और संयमित रहने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वे भी हर किसी की तरह गुस्सा हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि धोनी एक इंसान हैं और कभी-कभी वे अपना आपा खो देते हैं, लेकिन खेल के दौरान ऐसा अक्सर नहीं होता। यहां तक कि जब वे परेशान होते हैं, तो वे सुनिश्चित करते हैं कि दूसरी टीम को इसका पता न चले।

श्रेयस की चार आंखें भी नहीं आयी काम, इस धाकड़ गेंदबाज ने जीरो पर किया काम तमाम, देश भर में हुई जय जय

बद्रीनाथ ने बताया कि भले ही एमएस धोनी शांत और शांत रहने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वे भी हर किसी की तरह गुस्सा हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि धोनी खेल के दौरान अक्सर अपना गुस्सा नहीं दिखाते हैं, लेकिन वे एक सामान्य व्यक्ति हैं जो कभी-कभी परेशान हो जाते हैं। खास बात यह है कि जब वे परेशान होते हैं तो वे कभी भी दूसरी टीम को नहीं दिखाते। बद्रीनाथ ने बताया कि आरसीबी और सीएसके के बीच खेले गए मैच में सीएसके को जीतने के लिए 110 रन बनाने थे। लेकिन उन्होंने अपने खिलाड़ियों को जल्दी खो दिया, जिससे वे मैच हार गए।

धोनी से नहीं मिला पाया कोई आंख

बद्रीनाथ ने कहा, “मैं अनिल कुंबले की बॉल पर आउट हुआ था। तभी धोनी ग्राउंड से अंदर आते है और गुस्से में पानी की बोतल को लात मारते है, जो काफी दूर जाकर गिरी थी। इस घटना के बाद कोई भी उनसे आँख मिलाने कीहिम्मत नहीं दिखा पाया। इन दिनों धोनी के IPL 2025 में खेलने या ना खेलने के विषय पर लगातार चर्चा हो रही है। लेकिन जब तक बोर्ड ऑफ क्रिकेट फॉर कण्ट्रोल इन इंडिया की तरफ से रिटेंशन के रूल सामने नहीं आ जाते तब तक धोनी के भविस्य पर फैसला आना मुश्किल है। उसके बाद ही इस मामले में धोनी अपन फैसला बताएंगे।

मेगा ऑक्शन से पहले इंग्लैंड के इस स्टार ऑलराउंडर ने मचाया धमाल, अब IPL में ये टीमें लगाएंगी मोटी रकम की बोली