India News(इंडिया न्यूज), SA vs Afg: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल का पहले मुकाबला खेला लेकिन इस मैच में अफगानिस्तान के फैन्स को निराशा का सामना करना पड़ा। इस बीच साउथ अफ्रीका ने फाइनल्स में जगह बना ली है और अफगानिस्तान को इस टूर्नामेंट के सबसे कम स्कोर पर समेट दिया। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको हैरान करने वाली अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में फैंस को निराश किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में टीम की हालत खराब थी। टॉस जीतकर कप्तानी करने का फैसला गलत रहा। अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो इस टूर्नामेंट में पहले कभी नहीं हुए।
JoSAA Counselling 2024: आज राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट होगी जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक-Indianews
अफगानिस्तान ढेर फाइनल्स में पहुंची SA
अफगानिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम 11.5 ओवर में 56 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने सबसे ज्यादा 10 रन बनाए। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। मार्को जेनसन और तबरेज शम्सी ने 3-3 से जीत दर्ज की, जबकि कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट लिए। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सेमीफाइनल मैच का यह सबसे कम स्कोर है। इतना ही नहीं, यह टी20 वर्ल्ड कप में किसी पूर्ण सदस्य टीम का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इस मामले में इंग्लैंड सबसे आगे है, जिसने 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 55 रन बनाए थे।