सबा करीम, इंडिया न्यूज:
Saba Kareem on IND vs PAK Match: वैसे भारत और पाकिस्तान के मैच हमेशा हाई वोल्टेज मुकाबले होते है। लेकिन इस बार भारतीय टीम कागजों पर काफी अच्छी थी लेकिन पॉवरप्ले में ही हमने मैच गंवा दिया। न बैटिंग पॉवरप्ले में हमारे बल्लेबाज चले और न ही गेंदबाज इस दौरान कोई विकेट दिला पाये। सच तो यह है कि पॉवरप्ले में जब हमने तीन विकेट गंवाये, तभी से पाकिस्तान ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी। हालांकि इसके बाद विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करके इस संकट से उबरने की कोशिश की लेकिन उन्हें ऋषभ पंत को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज से वैसा साथ नहीं मिल पाया, जिसकी उम्मीद की जा रही थी।

पाकिस्तान से हार टीम इंडिया के लिए सबक Saba Kareem on IND vs PAK Match

यह टीम इंडिया के लिए सबक है जिस पर मैं आगे कभी चर्चा करूंगा लेकिन साथ ही मैं यह भी कहूंगा कि अपने खिलाड़ियों पर भरोसा रखें। हमारे सभी 11 खिलाड़ी मैच विनर्स हैं। दरअसल, जब कोई टीम हारती है तो खिलाड़ियों की काबिलियत पर सवाल उठते हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। सच तो यह है कि हम अपनी क्षमताओं के अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पाये।

सवाल छठे गेंदबाज की गैर मौजूदगी पर भी उठ रहे हैं लेकिन मेरे ख्याल से जब हमारे फ्रंटलाइन बॉलर परफॉर्म नहीं कर पाये तो हम छठे गेंदबाज के आॅप्शन का सवाल क्यों उठाते हैं। सच्चाई यही है कि दोनों पॉवरप्ले भारत के लिए खराब रहे और वही निर्णायक भी रहे।
(लेखक टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता रह चुके हैं)

Read More: India will fight back Hard in T20 World Cup भारतीय टीम जोरदार वापसी करेगी

Connect With Us : Twitter Facebook