India News (इंडिया न्यूज़), (IND vs LEB Football) SAFF Championship semifinal: सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारत और लेबनान के बीच मुकाबला हो रहा है। मुकाबला पेनाल्टी शुट-आउट में पहुंच गया है। फुल टाइम तक तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पाई हैं। । जिसकी वजह से मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया था।  लेकिन उसके बाद भी स्कोर 0-0 पर रहा । दोनों टीमों के फैंस को पहले गोल का इंतजार है।

64 प्रतिशत पजेशन भारत के पास

भारत ने मैच में 64 प्रतिशत पजेशन अपने पास रखा।वहीं लेबनान ने 36 प्रतिशत पजेशन अपने पास रखा। टीम इंडिया ने गोल के लिए 12 प्रयास किए, इसमें से 3 शॉट टारगेट पर रहा। वहीं, लेबनान ने 11 प्रयास किए। उसके 3 शॉट टारगेट पर रहे।

अब तक एक भी मैच नहीं हारी टीम इंडिया

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। उसने पाकिस्तान और नेपाल को शिकस्त दी थी। वहीं, कुवैत के खिलाफ उसका अंतिम ग्रुप मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ था। भारत अगर सेमीफाइनल में जीत लेता है तो वह कुवैत के खिलाफ चार जुलाई को फाइनल मैच खेलेगा। भारत ने इस महीने की शुरुआत में ओडिशा में इंटरकाॅन्टिनेंटल कप के लीग मैच में लेबनान को गोलरहित ड्रॉ पर रोका था। उसके बाद टूर्नामेंट के फाइनल में उसे 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया था।