होम / SAFF Championship: पाकिस्तान फुटबॉल टीम को भारत में दी जाएगी खास सुरक्षा, पहले मैच में मेजबान से भिड़ेगी टीम

SAFF Championship: पाकिस्तान फुटबॉल टीम को भारत में दी जाएगी खास सुरक्षा, पहले मैच में मेजबान से भिड़ेगी टीम

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : June 21, 2023, 8:24 pm IST

इंडिया न्यूज (India News) SAFF Championship:दक्षिण एशियाई फुटबॉल संघ (SAFF ) चैंपियनशिप की शुरुआत 21 जून से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मूकाबला  भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। बता दे मैच श्रीकांतीरावा स्टेडियम मे खेला जाएगा। एसएएफएफ चैंपियनशिप के 14वें संस्करण कुल 8आठ टीम भाग ले रहीं  हैं। जिनको दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप A में भारत के साथ कुवैत, नेपाल और पाकिस्तान की टीम भी है। वहीं, ग्रुप B में लेबनान, मालदीव, भूटान और बांग्लादेश है।

भारत की जीत तय

भारतीय टीम का नेतृत्व सुनील छेत्री कर रहे हैं। भारत की यह टीम इस टूर्नामेंट में फीफा की सबसे अच्छी रैंक वाली टीम है। फीफा रैंकिंग में टीम इंडिया 101वें स्थान पर है। वहीं, इस टूर्नामेंट में खेल रही टीमों में सबसे खराब रैंकिंग पाकिस्तान की है। पाकिस्तान फीफा रैंकिंग में 195वें स्थान पर है। ऐसे में टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत की जीत तय मानी जा रही है।

इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतने के बाद सातवें आसमान पर है भारत का आत्मविश्वास 

इगोर स्टीमैक जो की भारतीय टीम के कोच हैं उनका का मानना है कि इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतने के बाद भारत का आत्मविश्वास बढ़ गया है, लेकिन वह किसी भी टीम को कम नहीं आकेंगे। इंटरकॉन्टिनेंटल कप फाइनल में लेबनान को 2-0 से मात देने के बाद, भारत की 47 साल में पहली जीत थी और पिछले आठ मैच में दूसरी जीत थी। भारत की तरफ से मैच के दूसरे हाफ के पहले मिनट में सुनील छत्री ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई थी। मैच का दूसरा गोल लल्लियांजुआला छंगटे ने 66वें मिनट में किया। पहले गोल में सहायक की भूमिका निभाने की वजह से उन्हें मैच ऑफ द मैच भी चुना गया।

पाकिस्तान टीम को प्रदान की जाएगी अतिरिक्त सुरक्षा

कर्नाटक राज्य फुटबॉल संघ के सचिव एम सत्यनारायण ने एक वेबसाइट को बताया “हम पहले से ही शहर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं। पाकिस्तान टीम को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी। होटल में और मैच के लिए जाते समय पुलिस टीम के साथ होगी। प्रतियोगिता में अन्य टीमों के इतर, पाकिस्तान टीम के बेंगलुरु में उतरने के समय से आवश्यक सुरक्षा प्रदान की जाएगी।”

यह भी पढ़ें-Indonesia Open 2023: भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पहली बार सुपर 1000 टूर्नामेंट का ख़िताब किया अपने नाम

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT