India News (इंडिया न्यूज), SA vs PAK: लगता है पाकिस्तान का भविष्य आने वाले समय में सुरक्षित हाथों में होगा। और इसकी वजह है इस टीम का ताबड़तोड़ युवा खिलाड़ी, जिसने कुछ मैचों में ही विश्व क्रिकेट में अपने नाम का डंका बजा दिया है। हम बात कर रहे हैं साइम अयूब की। कई क्रिकेटर अपने पूरे करियर में एक बार भी प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड नहीं जीत पाते, लेकिन सैम अयूब ने 9 मैचों के अपने छोटे से करियर में दो बार यह अवॉर्ड जीता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। इससे पहले साइम अयूब जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। मतलब, वे अपने वनडे करियर की 3 में से 2 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बन चुके हैं। और, अगर वे इसी तरह आगे बढ़ते रहे, तो बहुत जल्द वे सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।
सचिन और विराट को पीछे छोड़ सकते हैं साइम अयूब
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन 108 वनडे सीरीज में 15 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बन चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम विराट कोहली का है, जिन्होंने अब तक 72 वनडे सीरीज में 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है। ऐसे में अगर साइम अयूब 3 वनडे सीरीज में 2 प्लेयर ऑफ द सीरीज का रेश्यो बनाए रखते हैं, तो संभव है कि वह सबसे तेज गति से टॉप पर आ जाएं।
साइम अयूब को विराट कोहली से आगे निकलने के लिए 10 और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड की जरूरत है। वहीं, सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड से आगे निकलने के लिए उन्हें 14 बार और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतना होगा।
पहले जिम्बाब्वे, फिर साउथ अफ्रीका बना प्लेयर ऑफ द सीरीज
साइम अयूब ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के 3 मैचों में 2 शतकों के साथ 235 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 78.30 रहा। बल्ले से अपना जलवा दिखाने के अलावा सैम ने गेंद से भी 2 विकेट चटकाए। सैम अयूब ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने का सारा श्रेय पूरी टीम को दिया है। साउथ अफ्रीका से पहले वह जिम्बाब्वे के खिलाफ भी प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे, जहां उन्होंने 77.50 की औसत से 155 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन रहा। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में 3 विकेट लिए।