खेल

4 साल और 4483 गेंदों बाद बुमराह को लगा छक्का, 19 साल के Sam Constas ने एक ही ओवर में बिगाड़ दिया सिनारियो, कुटाई देख आपा खो बैठे कोहली

India News (इंडिया न्यूज), Sam Konstas vs Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पैट कमिंस ने 19 साल के युवा ओपनर सैम कॉन्स्टस को मैदान में उतारा था, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही बल्ले से कहर बरपा दिया। कॉन्स्टस ने इस सीरीज के सबसे सफल और घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ जमकर हमला बोला । उन्होंने बुमराह के एक ही ओवर में 18 रन ठोक दिए, जो उनके टेस्ट करियर का अब तक का सबसे महंगा ओवर है। इतना ही नहीं उन्होंने बुमराह के खिलाफ दो छक्के भी लगाए। टेस्ट क्रिकेट में बुमराह के खिलाफ छक्के लगाने वाले वे सातवें और दो छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

4483 गेंदों के बाद लगाया छक्का

सैम कॉन्स्टस ने शुरू से ही जसप्रीत बुमराह के खिलाफ अटैक करना शुरू कर दिया। उन्होंने शुरुआती कुछ ओवरों में रैंप शॉट खेलने की कोशिश की और बता दिया कि वे इस मैच में किस मूड में उतरे हैं। बुमराह के शुरुआती 3 ओवरों में फेल होने के बावजूद कॉन्स्टस नहीं रुके। पारी के 7वें ओवर के दौरान उन्होंने फिर से बुमराह के खिलाफ रिवर्स शॉट के जरिए थर्ड मैन पर छक्का लगाया। टेस्ट क्रिकेट में 3 साल और 4483 गेंदों के लंबे अंतराल के बाद बुमराह के खिलाफ यह पहला छक्का था। इस ओवर में कॉन्स्टस ने 2 चौके भी लगाए और 14 रन बनाए। हालांकि, उनका आक्रमण यहीं नहीं रुका।

BGT: 19 साल की उम्र में इतिहास रचने वाला बल्लेबाज सैम कॉन्सटास

 

बुमराह का सबसे महंगा ओवर

कॉन्स्टस ने इस ओवर में 2 चौके भी लगाए और 14 रन बनाए। हालांकि, उनका आक्रमण यहीं नहीं रुका। जब बुमराह 11वां ओवर लेकर आए तो कॉन्स्टस ने एक बार फिर उन पर आक्रमण किया। इस बार उन्होंने 2 चौके, 1 छक्का और दो दोहरे की मदद से 18 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर का यह सबसे महंगा ओवर था। आज तक उन्होंने इतने रन कभी नहीं दिए थे। यानी इसके साथ ही कॉन्स्टस बुमराह के खिलाफ टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बुमराह ने अपने पहले स्पेल में 6 ओवर फेंके और 6.30 की इकॉनमी से 38 रन दिए। यह इस सीरीज में उनका अब तक का सबसे महंगा स्पेल है।

बीच मैदान में विराट कोहली से भीड़ गया ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, अंपायर्स के फूले हाथ पैर, वीडियो देख क्रिकेट फैंस को आ जाएंगा मजा

डेब्यू पर फिफ्टी

सैम कॉन्स्टस ने इस मैच में डेब्यू किया। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने पहले मैच में ही शानदार पारी खेली और सिर्फ 52 गेंदों पर 50 रन बनाए। कॉन्स्टस ने 65 गेंदों पर 60 रन बनाए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने उनका विकेट लिया। हालांकि कॉन्स्टस ने कहा कि वे आगे भी बुमराह पर अटैक करते रहेंगे।

Deepak

दीपक पिछले 2.7 सालों से प्रोफेशनल कंटेन्ट राइटर के तौर पर कार्य कर रहे हैं। इनके लिखे स्क्रिप्ट और एंकर किए हुए वीडियो लाखों लोगों तक पहुंचे हैं। दीपक ने धर्म, राजनीति, मनोरंजन और खेल जैसे विषयों पर समृद्ध लेखन किया है। ये हिंदी साहित्य में मास्टर कर चुके हैं जिसकी वजह से इनकी साहित्य में गहरी रुचि और खुद भी एक कवि के तौर पर प्रतिष्ठित हैं।

Recent Posts

ISL 2024-25: मोहन बागान ने रोड्रिगेज के डबल से पंजाब एफसी को 3-1 से हराया

पंजाब एफसी और मोहन बागान सुपर जाइंट (MBSG) के बीच खेले गए भारतीय सुपर लीग…

50 seconds ago

लव मैरिज का दर्दनाक अंत! इस वजह से महिला के पति ने पहले ले ली जान, फिर जो किया पुलिस भी हैरान

India News (इंडिया न्यूज)Shahjahanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक खौफनाक वारदात ने…

2 minutes ago

UP News: अतुल सुभाष केस की तरह सामने आया एक और मामला, खुलासे के बाद दंग रह गई पुलिस

India News (इंडिया न्यूज),UP News: जौनपुर में अतुल सुभाष सुसाइड केस जैसा एक और मामला…

8 minutes ago

कैसे एक बजट से मनमोहन सिंह से बचा लिया था देश! इस तरह Manmohan Singh की हुई थी राजनीति में एंट्री

इन परिस्थितियों के कारण देश में आयात के लिए विदेशी मुद्रा भंडार केवल दो सप्ताह…

16 minutes ago