India News (इंडिया न्यूज़), Sanju Samson Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज कहें य़ा फिर विकेटकीपर इन दोनों रुपों में संजू सैमसन अपना जलवा विखेरते हैं। संजू सैमसन आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। संजू का जन्म 11 नवंबर 1994 को केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ था। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाकेदार पारी खेलने वाले संजू ने बहुत जल्द टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई पर एक वक्त उनके लिए ऐसा भी आया कि, जब वह क्रिकेट छोड़ने का मन बना चुके थे।
संजू अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, ‘19 साल की उम्र में ही उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था फिर उसके 5 साल बाद तक मौका नहीं मिला। यह 5 साल काफी कठिन था। केरल टीम ने भी मुझे ड्रॉप कर दिया था। मैं हर मैच में जल्दी आउट हो जा रहा था। फिर मैने एक बार गुस्से में आकर अपना बैट फेंककर मारा और चला गया। मैंने उस वक्त सोच लिया था कि, मैं क्रिकेट छोड़ रहा हूं। मैंने उसके बाद 2-4 घंटे मरीन ड्राइव पर बैठा रहा और क्रिकेट के बारे में सोचने लगा। जब मैं वापस आया तो मेरा बैट टूट गया था। उसके बाद मुझे बहुत बुरा लगा। वह अच्छा बैट था’।
बता दें कि, इस घटना के बाद संजू सैमसन ने कभी वापस शानदार प्रदर्शन किया, भारतीय टीम में संजू ने कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं संजू सैमसन ने अब-तक टीम इंडिया के लिए 10 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 73.5 की शानदार औसत से 294 रन बनाए हैं। संजू वनडे में 2 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं। संजू सैमसन ने भारत के लिए 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 296 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है।
वहीं, संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हैं। उन्होंने अपने आईपीएल के करियर में अब तक 138 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 3526 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में 3 शतक और 17 अर्धशतक भी लगाए हैं।
ये भी पढ़ें-
Israel Hezbollah Ceasefire: इजरायल ने हिजबुल्लाह के साथ अमेरिका समर्थित युद्ध विराम पर सैद्धांतिक रूप…
Horoscope 26 Novemeber 2024: मंगलवार, 26 नवंबर को वृष, तुला और कुंभ राशि के लिए…
Constitution Day History: संविधान दिवस लोगों को भारतीय संविधान के बारे में जागरूक करने और…
ICSE-ICE Board Exam: सीबीएसई के बाद अब आईसीएसई और आईसीई के स्टूडेंट्स का भी इंतजार…
Maharashtra New CM: सीएम पद को लेकर महायुति में सबकुछ ठीक नहीं है। बता दें…
India News (इंडिया न्यूज़)Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक…