इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि ज़िम्बाब्वे दौरे पर अब तक खेले गए पिछले दोनों वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया में मजबूती देखने को मिली है। प्रमुख खिलाड़ियों के बिना इस तरह का प्रदर्शन टीम इंडिया का आगे आने वाले मुक़ाबलों से पहले काफी आत्मविश्वास बढ़ाएगा।

दूसरे मैच में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने भारतीय टीम पर दबाव डाला। लेकिन यह दबाव शुरुआत में ही बन पाया। बाद में भारतीय मध्यक्रम ने लड़खड़ाती पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई। इससे टीम की मजबूती साफ तौर पर जाहिर होती है।

संजू सैमसन (Sanju Samson) अगर ऐसे ही खेलते रहे तो वह टीम इंडिया में जल्द ही अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। बेशक वह अभी टी-20 फॉर्मेट में टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन वनडे क्रिकेट में मिल रहे मौकों को वह बखूबी भुना रहे हैं। हालांकि इस बल्लेबाज के लिए निरंतरता से रन बनाना हमेशा बड़ी चुनौती रही है।

लेकिन पिछले कुछ महीनों में संजू सैमसन (Sanju Samson) के खेलने में काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है। जहां वह अब काफी सूझबूझ के साथ अपने शॉट का चयन कर रहे हैं, वहीं वह अपने विकेट की अहमियत भी समझने लगे हैं जो एक बढ़िया बल्लेबाज की खासियत होती है।

अगर संजू सैमसन (Sanju Samson) अपनी इसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए निरंतरता से रन बनाते हैं। तो निश्चित तौर पर वह आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में चयन के लिए खुद की दावेदारी पेश करेंगे और संजू की इस अच्छी फॉर्म के बाद टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में भी रनों का दबाव देखने को मिलेगा।

दीपक हुड्डा भी कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

वहीं दीपक हुड्डा बतौर स्पिन ऑलराउंडर आने वाले समय में टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते हैं। जिस तरह इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ महीनों में पहले आयरलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और अब जिम्बाब्वे दौरे पर प्रदर्शन किया है। उसके बाद दीपक हुड्डा भी टीम इंडिया की स्कीम ऑफ थिंग्स में अपना नाम शामिल करने की दावेदारी पेश कर रहे हैं।

इसके अलावा गेंदबाजों में दूसरे मैच में शार्दुल ठाकुर को दीपक चाहर की जगह मौका मिला। जिसका शार्दुल ने बखूबी फायदा भी उठाया लेकिन दीपक चाहर शुरू से ही भारतीय टीम के लिए विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में शामिल रहे हैं। बेशक वह कुछ समय से टीम से बाहर थे।

फिर भी वह टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के लिए पहली पसंद रहने वाले हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि वह शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाने की क्षमता रखते हैं और जिस तरह भुवनेश्वर कुमार अपनी स्विंग के साथ शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाते हैं। कुछ उसी अंदाज़ में दीपक चाहर भी अपनी स्विंग का जलवा दिखाते हैं।

ये भी पढ़े : भारत और पाकिस्तान मैच हमेशा होता है हाई-प्रेशर गेम, हमारी कोशिश टीम में पॉजिटिव माहौल बनाने की: रोहित शर्मा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube