Sanju Samson and T20 World Cup:
20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। सोमवार को BCCI ने ट्वीट कर खिलाडियों के नााम की घोषणा की। एशिया कप वाली टीम से तुलाना करे तो टीम में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। बता दें चार स्टैंडबाई खिलाड़ियों समेत कुल 19 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस इंटरनेशनल इवेंट के लिए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को कमान सौंपी है और सीनियर और अनुभवी खिलाड़ियों पर ही दांव लगाया है।
संजू सैमसन को टीम में नहीं मिला जगह
ऐसे में टीम इंडिया के ऐलान के बाद भारतीय फैंस की तरफ से भी मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है। कई फैंस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं दिए जाने पर सवाल उठा रहे हैं और लगातार उनके टी20 के आंकड़े शेयर कर रहे हैं। सैमसन को न सिर्फ वर्ल्ड कप से बल्कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज से भी बाहर रखा गया है। इस बीच खुद सैमसन की तरफ से शेयर की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है।
संजू ने शेयर की तस्वीर
संजू ने यह फोटो टीम इंडिया के ऐलान के बाद अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में सैमसन अपने हाथ में मोबाइल लिए हुए खड़े हैं और उसमें कुछ देख रहे हैं। दिलचस्प यह है कि सैमसन ने इस तस्वीर के कैप्शन में कुछ भी नहीं लिखा है, जिसके बाद फैंस उसे टी20 वर्ल्ड कप से ही जोड़कर देख रहे है। संजू की इस तस्वीर पर फैंस की तरफ से लगातार कमेंट आ रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, केएल राहुल ,विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत,दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन,युजवेंद्र चहल , अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल,अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी
मो। शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
ये भी पढ़ें – T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया में शामिल हुए 2 ‘बुमराह’, अब इंडिया का कप जीतना तय