India Today (इंडिया न्यूज), Sanju Samson: संजू सैमसन भारत के काफी अनुभवी बल्लेबाज है। जितना ये खेलने को लेकर सुर्ख़ियों में नहीं रहते हैं। उससे कहीं ज्यादा भारतीय टीम से ड्रॉप होने पर खबरों में बने रहते हैं। अब इस बात की भी चर्चा गर्म है कि संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स में जा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को अपनी टीम में लेना चाहती है। चेन्नई काफी समय से संजू को अपनी टीम में लाना चाहती है। हालांकि, चेन्नई ट्रेड के जरिए ही सैमसन को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
राजस्थान रॉयल्स ने इस प्लेयर को बदले में मांगा
राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के बदले शिवम दुबे को मांगा है। राजस्थान रॉयल्स सिर्फ पैसों के लिए ये डील नहीं करना चाहती है। बल्कि इसके बदले शिवम दुबे को अपनी टीम में शामिल करने की बात कही है। अब ये आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा कि चेन्नई और राजस्थान के बीच ये डील हो पाती है या नहीं ? अभी तक आईपीएल 2025 को लेकर जितनी भी खबरें आ रही है, चाहे वो प्लेयर्स को ट्रेड करने की बात हो या किसी खिलाड़ी को रिलीज करने की बात हो, वो सब के सब मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के हवाले से आ रहे हैं। इन सब खबरों के लिए अभी तक आईपीएल या फ्रेंचाइजी या खिलाड़ी की तरफ से ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
IPL में Mumbai Indians को लग सकता है बड़ा झटका! Suryakumar Yadav इस टीम में हो सकते हैं शामिल
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग का कब आएगा रिजल्ट?
आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमें 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती थी। लेकिन अब चर्चा ये है कि अब टीमें 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इसके लिए अभी बीसीसीआई या आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस फैसले के लिए अभी कुछ दिनों पहले बीसीसीआई के अधिकारियों और आईपीएल टीमों के मालिकों की एक बैठक भी हुई थी। जिसमें इसी विषय पर चर्चा की गई थी। हालांकि अब तक बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया है।
महंगी कारों से लेकर लग्जरी घर तक, जानें कितनी संपत्ति के मालिक है Shikhar Dhawan