India News (इंडिया न्यूज), Ranji Trophy 2024: इस समय रणजी ट्रॉफी 2024 का दूसरा सेमीफाइनल में मुकाबला 39 बार की चैंपियन मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिललाडु की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इसके टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही 150 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई।
जहां तमिलनाडु की पहली पारी 146 रनों पर सिमट गई थी, वहीं दूसरी ओर मुंबई की शुरुआत भी खास नहीं रही। 39 बार की चैंपियन ने अपना पहला विकेट 5 रन के कुल योग पर खो दिया था। पृथ्वी शॉ के पवेलियन लौटने के बाद 40 रन के कुल योग पर कप्तान आजिंक्य रहाणे पवेलियन लौट गए। इसके बाद मुंबई ने लगातार विकेट खोते रहे। एक समय लग रहा था कि मुंबई भी तमिलनाडु के स्कोर के आसपास सिमट जाएगी।
ALSO READ: इंटर मियामी की जीत में हीरो बनें Messi और Suarez, ऑरलैंडो सिटी को मिली बड़ी हार
संकट के समय सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने मोर्चा संभालते हुए 131 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके की मदद से 55 रन बनाए। मुंबई की ओर से इस समय क्रीज पर हार्दिक 33 और शार्दुल ठाकुर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। मुंबई का स्कोर इस समय 7 विकेट के नुकसान पर 193 रन है। BCCI के कांट्रैक्ट से बाहर किए जाने के बाद रणजी खेलने उतरे अय्यर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
ALSO READ: LeBron James ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले NBA के इतिहास के पहले खिलाड़ी
तमिलनाडु (प्लेइंग इलेवन): एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, बाबा इंद्रजीत, प्रदोष पॉल, विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर (कप्तान), एम मोहम्मद, एस अजित राम, संदीप वारियर, कुलदीप सेन
मुंबई (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, भूपेन लालवानी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुशीर खान, शम्स मुलानी, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, तुषार देशपांडे
ALSO READ:संगीता फोगाट के चंगुल में फंसे Yuzvendra Chahal, पहलवान ने दिखाया Airplane spin का दम
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…