India News (इंडिया न्यूज), Sarfaraz Khan Injury: भारतीय टीम के लिए कीवियों के खिलाफ पिछला टेस्ट सीरीज अच्छा नहीं रहा था। जहां भारत को उसके घर में कीवियों ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था। वहीं बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर नहीं है। दरअसल, टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरफराज खान पर्थ में कोहनी में चोट लगने के बाद मैदान से बाहर चले गए। हालांकि, सरफराज खान की चोट पर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस खबर ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी है।
हाल ही में सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से पहले सरफराज खान का चोटिल होना भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। फॉक्स स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सरफराज खान कोहनी में चोट लगने के बाद मैदान से बाहर जा रहे हैं। साथ ही सरफराज खान दर्द से कराह रहे हैं। सरफराज खान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। यह टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो रही है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद 6 दिसंबर से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। साथ ही सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न और पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज़),Naresh Meena: 13 नवंबर को राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव…
Diljit Dosanjh: नोटिस में, पंजाबी गायक से कहा गया है कि वह प्रचार करने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Kartik Purnima: बिहार के गया जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर…
Trending News: हाल ही में, बिहार पुलिस ने इस घोटाले से जुड़े आठ संदिग्धों को गिरफ्तार…
India News (इंडिया न्यूज),Shamgarh Crime News: मंदसौर जिले के शामगढ़ में साइबर पुलिस ने एक…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Strike: राजस्थान में एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट (EPA) लागू करने की…