Shafali Verma: शानदार फॉर्म में चल रहीं शैफाली वर्मा ने ICC T20I रैंकिंग में 4 पायदान की छलांग लगाते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंक हासिल कर ली है. श्रीलंका के खिलाफ आख़िरी मैच में उनके पास T20I सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
Shafali Verma climbs to No 6 in T20I Rankings
Women’s T20I Records: भारतीय ओपनर शैफाली वर्मा, जो इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं, मंगलवार, 30 दिसंबर को 4 पायदान ऊपर चढ़कर नई दुनिया की नंबर 6 T20I बल्लेबाज बन गईं. रोहतक की 21 साल की इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ चल रही 5 मैचों की T20I सीरीज के पहले 4 मैचों में भारत के लिए 9, 69*, 79* और 79 रन बनाए हैं.
उपकप्तान स्मृति मंधाना, जिन्होंने 28 दिसंबर को चौथे T20I में 80 रन बनाकर अपने खराब फॉर्म को खत्म किया था, रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान बनाए रखा, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स एक स्थान नीचे खिसककर 10वें स्थान पर आ गईं.
अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर बनी हुई हैं और उनकी साथी रेणुका सिंह ठाकुर भी टॉप 10 में शामिल हो गई हैं.
ठाकुर, जो गेंदबाजी रैंकिंग में करियर के सबसे ऊंचे तीसरे स्थान पर रही हैं, तीसरे मैच में 21 रन देकर 4 विकेट लेने के मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद 8 स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त छठे स्थान पर पहुंच गईं. इस मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम की थी.
भारत की बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी और वैष्णवी शर्मा ने भी लेटेस्ट वीकली रैंकिंग अपडेट में प्रगति की है, जिसमें घरेलू टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है.
चरणी गेंदबाजी रैंकिंग में 17 स्थान ऊपर चढ़कर 52वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि वैष्णवी शर्मा अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 390 स्थान ऊपर चढ़कर 124वें स्थान पर पहुंच गई हैं. 50 ओवर की विश्व चैंपियन टीम इंग्लैंड और वेल्स में 12 जून से 5 जुलाई तक होने वाले ICC महिला T20 विश्व कप 2026 की तैयारी में अपने विकल्पों पर विचार कर रही है.
श्रीलंका के लिए, बाएं हाथ की ओपनर हसिनी परेरा पिछले हफ्ते खेले गए 3 मैचों में 22, 25 और 33 रन बनाने के बाद बल्लेबाजों में 114 स्थान ऊपर चढ़कर 71वें स्थान पर पहुंच गई हैं और कविशा दिलहारी 3 स्थान ऊपर चढ़कर 79वें स्थान पर पहुंच गई हैं.
शैफाली वर्मा श्रीलंका के खिलाफ चल रही 5 मैचों की सीरीज के 5वें और आखिरी T20I में भारत के लिए ओपनर के तौर पर खेलेंगी. मंगलवार, 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मैच में शेफाली के पास इतिहास रचने का मौका होगा. अगर हरियाणा के रोहतक की 21 साल की दाएं हाथ की ओपनिंग बल्लेबाज मंगलवार को कम से कम 75 रन बनाने में कामयाब हो जाती हैं, तो वह महिला क्रिकेट में T20I सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगी.
RRB NTPC Vacancy 2026 Application Status: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल के लिए आवेदन करने वालों…
अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि ऑफ रोडिंग…
World Economic Forum: भारतीय CEOs की भागीदारी ग्लोबल इकॉनमी में देश की बढ़ती भूमिका को…
Sambhal CJM Transfer: संभल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभांशु सुधीर को ट्रांसफर करके सिविल डिवीजन…
JEE Main 2026 Exam: आज से शुरू हो रही जेईई मेंस 2026 परीक्षा को लेकर…
Indian diplomats in Bangladesh: भारत ने सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए बांगलादेश को "नॉन फैमिली…