इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Pakistan): इंडियन क्रिकेट टीम की तरह ही इस समय पड़ोसी पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भी वेडिंग सीजन चल रहा है। दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन क्रिकेटरों ने निकाह किया है। इसके बाद 3 फरवरी शुक्रवार को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी अंशा से लगभग दो साल पहले सगाई करने के बाद अब निकाह किया है। जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रही हैं। साथ ही बता दें, इंडियन क्रिकेट टीम के केएल राहुल ने भी बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी से सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बध गए हैं।
शाहीन अफरीदी और अंशा के निकाह की वायरल फोटो नीचे देखें
वहीं निकाह के तुरंत बाद ही शाहीन अफरीदी और अंशा ने अपनी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें बाबर आजम, शादाब खान, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद, नसीम शाह और जहांगीर खान के साथ ही कई और सेलिब्रिटी भी शामिल हुए हैं।
Also Read: शामली के बाद अब मणिपुर के उखरुल में महसूस किए गए भूकंप के झटके