India News (इंडिया न्यूज), Shaheen Afridi Wedding: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के बीच चल रही विवाद की खबरों पर विराम लग गया है। दरअसल शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने एक बार फिर से पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ शादी रचा ली है। इस शादी में करीबी दोस्तों को ही बुलाया गया था।

इस बीच शादी की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। जान लें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से एक पोस्ट साझा किया गया था। इस पोस्ट में एक बात ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इसमें पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम नजर आ रहे है। जान लें कि बाबर आजम शाहीन शाह अफरीदी की शादी में एक बाराती रूप में शिरकत करने पहुंचे थे। इन दोनों की यह तस्वरी सामने आते ही इनके बीच की अनबन की अफवाहों पर विराम लग गया है।

Shaheen Afridi की शादी में पहुंचे Babar Azam

विवाद का वीडियों हुआ था वायरल 

एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ हार मिली थी। तब पाकिस्तान टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। लेकिन इस दौरान बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें ड्रेसिंग रूम में शाहीन अफरीदी और बाबर आजम एक-दूसरे से बहस करते हुए नजर आ रहे थे।

दूसरी बार शादी

बता दें कि शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi Wedding) और अंशा अफरीदी की यह पहली शादी नहीं है। दोनों ने एक दूसरे के साथ पहले भी शादी रचाई थी। इसी साल फरवरी की शुरुआत में दोनों की शादी हुई थी। तब जाने-माने क्रिकेटर्स और करीबी रिश्तेदारों को बुलाया गया था। उसके कुछ माह बाद ही दोनों की ओर से एशिया कप खत्म होने के बाद दोबारा शादी का ऐलान किया गया। इसके पीछे की वजह थी कि इससे पहले शाहीन और अंशा की शादी में सिर्फ करीबी दोस्त ही आ पाए थें।

Also Read:-