क्रिकेट जगत के जाने माने नामों मे से एक विराट कोहली को कौन नहीं पसंद करता । बता दें विराट फार्म में हो या ना हो लेकिन उनकी फैन फॅालोइंग दिन प्रती दिन बढ़ती ही रहती है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि विराट लंबे समय से फार्म में नहीं थे। यही वजह था कि हर कोई मैदान पर विराट के धुआ धार पारी को मिस कर रहा था। ऐसे में अब जब विराट ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बदैलत लोगों को यह यकिन दिला दिया है कि वो अपने फार्म में वापसी कर चुके हैं तो फैंस बहुत खुश हैं। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने विराट कोहली के लिए कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनने के बाद ना सिर्फ फैंस नाराज हैं। बल्कि इंडियन खीलाड़ी भी खासा खफा नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली को माला संन्यास की सलाह

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने विराट कोहली से सही टाइंम पर संन्यास लेने का आग्रह किया है।  दरअसल शाहिद आफरीदी ने समां टीवी से कहा, ‘उस लेवल पर नहीं पहुंचना चाहिए जहां आपको टीम से ड्रॉप करना पड़े। इसके बजाय, जब आप अपने चरम पर होते हैं तो रिटायरमेंट की घोषणा की जानी चाहिए। हालांकि ऐसा शायद ही कभी होता है। बहुत कम खिलाड़ी, विशेष रूप से एशियाई देशों के क्रिकेटर ऐसा निर्णय ले पाते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि जब विराट ऐसा करेगा तो वह अच्छे तरीके से करेंगे और संभवत: अपने करियर का अंत उसी तरह से करेंगे जैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।’

अमित मिश्रा ने दिया जवाब

उन्होंने आगे कहा, ‘विराट ने जिस तरह से क्रिकेट खेला है और अपने करियर की जो शुरुआत की थी, उन्होंने संघर्षों को पार किया था और खुद का नाम बनाने से पहले कड़ी मेहनत की। वह एक चैम्पियन हैं और मेरा मानना ​​है कि एक स्टेज आता है जब आप रिटायमेंट की ओर बढ़ रहे होते हैं। इस तरह के स्टेज पर खिलाड़ी का टारगेट उंचाई पर रहकर समापन करना होना चाहिए।’उधर शाहिद आफरीदी की सलाह पर टीम इंडिया के क्रिकेटर अमित मिश्रा का भी कमेंट आया है। एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अमित मिश्रा ने लिखा, ‘प्रिय आफरीदी, कुछ लोग केवल एक बार संन्यास लेते हैं इसलिए कृपया विराट कोहली को इन सब चीजों से अलग रहने दें।’

ये भी पढ़ें – Allegations On Mahendra Singh Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी पर लगे ये संगीन आरोप, जाने क्या है पूरा मामला