India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2024:आईपीएल 2024 का शानदार आगाज हो चूका है। अब तक खेले गए तीन मुकाबलों ने दर्शको का खूब मनोरंजन किया है। इस सीजन का तीसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 4 रनों से हरा दिया। इस दौरान बॉलीवुड स्टार और केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान भी मैच देखने पहुंचे थे। जहां उन्होंने आंद्रे रसेल नेके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए गले लगाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

बता दें कि, अभिनेता शाहरुख की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें वो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों से जीत के बाद मिलते हुए नजर आ रहे हैं। केकेआर की जीत के बाद अभिनेता ने रिंकू सिंह से हाथ मिलाया। उसके बाद उन्होंने आंद्रे रसेल को गले लगाया। शाहरुख टीम के और भी खिलाड़ियों से मिले। वे कोलकाता और हैदराबाद का मैच देखने ईडन गार्डन्स स्टेडियम पहुंचे थे। शाहरुख इससे पहले भी कई मौकों पर भी मैच देखने आ चुके हैं। बता दें कि शाहरुख मैच के बाद गौतम गंभीर से मिले।

Sheikh Hamdan News: दुबई में क्राउन प्रिंस ने रमजान के महीने में दिए खास तोहफे, इमामों और मुअज्जिनों के भत्ते में की बढ़ोतरी

कोलकाता ने हैदराबाद को दी शिकस्त

बता दें कि, कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए थे। जिसमें केकेआर के लिए रसेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 25 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए। वहीं इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 204 रन ही बना सकी। हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने 63 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं कोलकाता का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेला जाएगा। यह मैच 29 मार्च को बैंगलोर में खेला जाएगा।

RKS Bhadauria Joins BJP: पूर्व वायुसेना प्रमुख ने थामा भाजपा का हाथ, राफेल जेट लाने में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका