India News (इंडिया न्यूज), Shardul Thakur Hospitalised: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर इस समय ईरानी कप 2024 में मुंबई की ओर से खेल रहे हैं। लखनऊ में खेले जा रहे ईरानी कप मैच के दूसरे दिन शार्दुल बल्लेबाजी करने उतरे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के तुरंत बाद शार्दुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट के मुताबिक शार्दुल को तेज बुखार था, वे उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि स्कॉटलैंड के पहले दिन शार्दुल को बुखार था, जो दूसरे दिन काफी गंभीर हो गया। हालांकि, इसके बावजूद शार्दुल बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 36 रनों की पारी भी खेली।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि, “वह पूरे दिन अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और उन्हें तेज बुखार था, जिसकी वजह से वह बल्लेबाजी करने के लिए देर से आए। वह कमजोरी महसूस कर रहे थे और दवा लेने के बाद ड्रेसिंग रूम में ही सो गए। लेकिन कमजोरी के बावजूद वह बल्लेबाजी करना चाहते थे। हमने मलेरिया और डेंगू के लिए उनका ब्लड टेस्ट करवाया है और अब रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।”
बता दें कि शार्दुल टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 31 विकेट लिए और बल्लेबाजी में 331 रन बनाए। इसके अलावा शार्दुल ने वनडे में 65 विकेट लिए और बल्लेबाजी में 329 रन बनाए। बाकी टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 33 विकेट अपने नाम किए हैं और बल्लेबाजी में 69 रन बनाए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के तौर पर खेला था।
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: मधेपुरा में बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठोतिया में गुरुवार दोपहर…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के ग्लालियर से हैरान करने वाली घटना सामने…
Trending News: अमेरिका की एक पूर्व शिक्षिका आफ्टर स्कूल कार्यक्रम के बहाने बच्चों के साथ…
India News Delhi(इंडिया न्यूज),Air Pollution in Delhi: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब…
AR Rahman तलाक के बाद पत्नी सायरा को कितना देंगे गुजारा भत्ता? इस्लाम में एलोमिनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News:इंदौर के विजय नगर में हुआ यह रोड हादसा काफी…