India News(इंडिया न्यूज), Shashi Tharoor on Team India Selection: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 30 जुलाई तक टी20 सीरीज खेली जाएगी और 2 अगस्त से 7 अगस्त तक वनडे सीरीज खेली जाएगी। दोनों फॉर्मेट के लिए टीम सेलेक्शन हो चुका है। बता दें कि रोहित और विराट को भी वनडे के लिए चुना गया है जबकि दोनों दिग्गजों ने इस फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर काफी नाराज दिखाई दिए हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
कांग्रेस लोकसभा सांसद क्रिकेट के काफी बड़े फैन है और वो अपने सोशल मीडिया के माध्यम से टीम में होने वाले बदलावों पर अपनी प्रतिक्रिया भी जताते रहते हैं। बता दें कि श्रीलंका में दो फॉर्मेट के मुकाबले होने हैं। पहला- टी20 सीरीज जो 27 से 30 जुलाई के बीच होगा। दूसरा- वनडे सीरीज जो कि 2 से 7 अगस्त के बीच खेला जाएगा। दोनों ही फॉर्मेट तीन दिवसीय होने वाले हैं। गौतम गंभीर भी अपने कोच पद का भार इसी सीरीज से संभालने जा रहे हैं। साथ ही वो भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए उतर गए हैं। रोहित और विराट को रेस्ट से वापस बुलाकर वनडे सीरीज खेलने के लिए कहा गया है।
इस बीच शशि थरूर ने एक्स के माध्यम से नाराजगी जताई कि अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन जैसे अच्छे खिलाड़ियों का चयन क्यों नहीं किया गया। इतने बेहतर प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। उनके द्वारा पोस्ट किए गए इस ट्वीट पर आप भी एक नजर डालिए। उनका कहना है कि नए खिलाड़ियों को मौका दो और जो अपना बेस्ट दे रहे हैं उनका चयनित होना जरूरी है।
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…
Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर काल भैरव की विधि-विधान से पूजा की…
PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…