India News(इंडिया न्यूज), Shashi Tharoor on Team India Selection: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 30 जुलाई तक टी20 सीरीज खेली जाएगी और 2 अगस्त से 7 अगस्त तक वनडे सीरीज खेली जाएगी। दोनों फॉर्मेट के लिए टीम सेलेक्शन हो चुका है। बता दें कि रोहित और विराट को भी वनडे के लिए चुना गया है जबकि दोनों दिग्गजों ने इस फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर काफी नाराज दिखाई दिए हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
कांग्रेस लोकसभा सांसद क्रिकेट के काफी बड़े फैन है और वो अपने सोशल मीडिया के माध्यम से टीम में होने वाले बदलावों पर अपनी प्रतिक्रिया भी जताते रहते हैं। बता दें कि श्रीलंका में दो फॉर्मेट के मुकाबले होने हैं। पहला- टी20 सीरीज जो 27 से 30 जुलाई के बीच होगा। दूसरा- वनडे सीरीज जो कि 2 से 7 अगस्त के बीच खेला जाएगा। दोनों ही फॉर्मेट तीन दिवसीय होने वाले हैं। गौतम गंभीर भी अपने कोच पद का भार इसी सीरीज से संभालने जा रहे हैं। साथ ही वो भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए उतर गए हैं। रोहित और विराट को रेस्ट से वापस बुलाकर वनडे सीरीज खेलने के लिए कहा गया है।
इस बीच शशि थरूर ने एक्स के माध्यम से नाराजगी जताई कि अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन जैसे अच्छे खिलाड़ियों का चयन क्यों नहीं किया गया। इतने बेहतर प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। उनके द्वारा पोस्ट किए गए इस ट्वीट पर आप भी एक नजर डालिए। उनका कहना है कि नए खिलाड़ियों को मौका दो और जो अपना बेस्ट दे रहे हैं उनका चयनित होना जरूरी है।
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…