India News (इंडिया न्यूज), Shikhar Dhawans divorce: भारत के मशहूर क्रिकेटर व टीम के स्टार ओपनर बल्लेंबाज शिखर धवन का अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया है। दिल्ली के पटियाला हाउस परिसर में स्थित फैमिली कोर्ट ने शिखर धवन के तलाक को मंजूरी दे दी है। वहीं कोर्ट ने यह भी माना है कि शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी ने धवन को उनके इकलौते बेटे से सालो तक अलग रहने के लिए मजबूर करके मानसिक पीड़ा दी है।
पटियाला हाउस परिसर में स्थित फैमिली कोर्ट के जज हरीश कुमार ने तलाक याचिका में धवन द्वारा अपनी पत्नी के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप स्वीकार किए। अपने आदेश में फैमिली कोर्ट ने कहा है कि, धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी ने या तो उक्त आरोपों का विरोध नहीं किया या खुद का बचाव करने में असफल रही। कोर्ट ने शिखर धवन दंपति के बेटे पर स्थायी अधिकार यानी कस्टडी पर कोई भी आदेश पारित करने से मना कर दिया।
बता दें कि, शिखर धवन 2009 में आयशा मुखर्जी के साथ सगाई की थी। आयशा मुखर्जी पेशे से एक किकबॉक्सर हैं। आयशा ने धवन से साल 2012 में शादी की। मुखर्जी और धवन की मुलाकात हरभजन सिंह ने करवाया था। वह धवन से 12 साल बड़ी है और अपनी पिछली शादी से दो बेटियों की माँ थी। दिसंबर 2014 में उसने जोरावर नाम के एक बेटे को जन्म दिया। धवन ने आयशा की बेटियों, आलियाह और रिया को भी गोद लिया है। शिखर धवन 2015 से क्लाइड नॉर्थ होम में अपने परिवार के साथ रहते थे। धवन और मुखर्जी ने सितंबर 2021 में अपनी शादी से तलाक ले लिया।
क्रिकेटर शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को एक पंजाबी परिवार में माता सुनैना और पिता महेंद्र पाल धवन के घर हुआ था। वहीं 12 साल की उम्र से उन्होंने सॉनेट क्लब में कोच तारक सिन्हा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लिया, जिन्होंने 12 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों को प्रशिक्षित किया है। धवन जब पहली बार क्लब में शामिल हुए तो विकेट-कीपर थे।
Read More:
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…