India News (इंडिया न्यूज), Shreyas Iyer on KKR Release: केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। इसके बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें रिटेन न करने का चौंकाने वाला फैसला लिया। रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह वो 6 खिलाड़ी थे जिन्हें केकेआर ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले रिटेन किया था। जब खिलाड़ियों की नीलामी हुई तो पंजाब किंग्स ने श्रेयस को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। खैर अब अय्यर ने केकेआर द्वारा रिलीज किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है।

श्रेयस अय्यर ने इस वजह से छोड़ी पुरानी टीम

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘चैंपियन बनने के बाद हमारी बातचीत हुई थी, लेकिन कई महीनों बाद भी रिटेंशन को लेकर मैनेजमेंट की तरफ से ज्यादा प्रयास नहीं किए गए। मैं हैरान था कि क्या हो रहा है? तालमेल की कमी के कारण मैंने और टीम मैनेजमेंट ने एक-दूसरे को छोड़ने का फैसला किया।’

‘निश्चित रूप से कुछ गड़बड़ है…’

श्रेयस अय्यर ने यह भी बताया कि रिटेन न किए जाने से वह काफी निराश हैं। उन्होंने कहा, ‘हां, रिटेन न किए जाने से मैं निराश था। जब तालमेल की कमी हो और रिटेंशन की आखिरी तारीख से एक हफ्ते पहले ही आपको चीजें पता चल रही हों, तो निश्चित तौर पर कुछ गड़बड़ है। इसलिए मुझे फैसला लेना पड़ा। किस्मत में जो लिखा होता है, वही होता है।’

कितनी बेइज्जती झेलेगा पाकिस्तान! Champions Trophy में भारत की मनमानी, अब सबसे सामने छाती पीट रहा है मेजबान Pak

अच्छा रहा अय्यर का प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2024 में निजी तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ अच्छी कप्तानी भी की। उन्होंने 14 मैचों में 39 की औसत से 351 रन बनाए। इसी सीजन में उन्होंने आईपीएल के इतिहास में 3,000 रन का आंकड़ा भी पार किया। केकेआर को छोड़ने पर श्रेयस अय्यर भले ही निराश हुए हों, लेकिन उन्होंने शाहरुख खान और बाकी सभी साथियों का आभार भी जताया। अब श्रेयस आईपीएल 2025 में पंजाब की कप्तानी करते नजर आएंगे।

एक लड़की को इधर-उधर खींच रहे लोग, लड़कों ने पार की हदें, Mahakumbh की वायरल मोनालिसा का हाल देखकर कांप जाएगी रूह