India News (इंडिया न्यूज), Shreyas Iyer: टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं। इस बल्लेबाज को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया। अय्यर इन दिनों दिलीप ट्रॉफी में इंडिया डी की कप्तानी कर रहे हैं। दिलीप ट्रॉफी में अय्यर के बल्ले से कुछ प्रदर्शन देखने को नही मिला है। श्रेयस अय्यर के खराब दौर के बीच (BCCI) का एक नया फरमान सामने आया, इसमें बताया गया कि वर्तमान में श्रेयर अय्यर की टेस्ट में जगह नही बनती।
बीसीसीआई के अधिकारी ने भारतीय बल्लेबाज को लेकर टेलीग्राफ से बात करते हुए कहा, “फिलहाल, श्रेयस के टेस्ट टीम में होने शामिल करने के लिए कोई वजह नही है। वो टीम में किस खिलाड़ी को रिप्लेस करेंगे ये बड़ा सवाल है? इसके अलावा श्रेयर का दलीप ट्रॉफी में शॉट सिलेक्शन भी चिंता का विषय रहा है। वो अच्छी बल्लेबाजी करते हुए खराब शॉट सिलेक्शन के चलते आउट हो रहे हैं। जब आप क्रीज पर जम चुके है और फ्लैट ट्रैक पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो आपको उस मौके का पूरा फायदा उठाने की जरूरत होती है। इसके अलावा हम आपको यहां पांच कारण बता रहे हैं जिसके श्रेयर का टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना मुश्किल हो रहा है।
1. खराब फॉर्म- श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप के बाद से ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें टीम में जगह नही मिल रही है।
2. गलत शॉट सेलेक्शन – क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अय्यर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए खराब शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं।
3. घरेलू क्रिकेट से जी चुराना – टी20 क्रिकेट के आगमन से क्रिकेटर्स घरेलू क्रिकेट को खेलने में कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं, लिस्ट में अयर का नाम भी शामिल अय्यर घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए बहाना बना देते हैं।
4. शॉर्ट बॉल को खेलने में दिक्कत- श्रेयस अय्यर को शॉर्ट बॉल खेलने में हमेशा दिक्कत रही है और ये हमेशा से चिंता का विषय रहा है।
5. टीम में नही है खाली जगह – बात करें टीम इंडिया की लाइनप की तो देखा जाए तो टीम में अय्यर की जगह नही बनती, क्योंकि फिलहाल टीम में कोई जगह खाली नही है।
बता दें कि भारतीय टीम ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। श्रेयर अय्यर सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट में खेलते हुए दिखाई दिए थे। दोनों ही मैचों में अय्यर का बल्ला कुछ कमाल नही कर पाया था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से पहले टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में भी अय्यर खेलते हुए नजर आए थे यहां भी उनका बल्ला खमोश रहा था।
बात अगर श्रेयस अय्यर के करियर की करें तो श्रेयस ने अपने छोटे से करियर में अबतक 14 टेस्ट खेले हैं। इन मैचों की 14 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 36.86 की औसत से 811 रन बनाए है। इस दौरान अय्यर के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले है।
Pager ब्लास्ट के राज से उठ गया पर्दा, हिजबुल्लाह के जेब से छलांग लगाकर निकला सच?
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: गबन के आरोप में मध्य प्रदेश के सागर सेंट्रल जेल…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली हाईकोर्ट में अभी कुछ दिनों पहले मुस्लिम कट्टर पंथी…
Bones Stolen From Cemetery: बूंदी में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के बाद जब चिता…