Shubman Gill Century Ind vs Eng 2nd Test Vizag. Photo: BCCI (X)
Shubman Gill Century: इस समय भारत बनाम इंग्लैंड के बीच विजाग में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पिछली ग्यारह पारियों से रन के लिए संघर्ष कर रहे शुभमन गिल ने शानदार खेल दिखाते हुए शतक जड़ दिया है। गिल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 134 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाकर नाबाद हैं। अपनी इस पारी के दौरान गिल ने 11 चौके और 2 छक्के जड़े हैं।
शुभमन गिल ने अपना आखिरी टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जड़ा था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 मार्च 2023 में गिल ने 128 रनों की शतकीय पारी खेली थी। गिल का यह शतक 11 महीनों के बाद आया है।
भारतीय क्रिकेट टीम की कुल बढ़त इस समय 344 रनों की हो चुकी है। टीम इंडिया दूसरी पारी में 202 रन के स्कोर अब तक चार विकेट हैं। भारत के लिए पहला सेशन बहुत अच्छा नहीं रहा था। हालांकि, शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेल दूसरा सेशन भारत के नाम कर दिया। शुरुआत में जेम्स एंडरसन ने उन्हें खूब परेशान किया। उनकी इस पारी के दौरान दो बार थर्ड अंपायर को आना पड़ा। हालांकि, गिल दोंनो बार अपना विकेट बचाते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। गिल एक बार फील्ड अंपायर द्वारा पगबाधा (LBW) आउट करार दिए गए थे, लेकिन रिव्यू में गेंद उनके बल्ले को छूकर गई थी, जिससे अंपायर को अपना फैसला वापस लेना पड़ा। इसके बाद एक बार अंपायर्स कॉल की वजह से अपना विकेट बचाने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…