इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Shubman Gill): टीम इंडिया के 23 साल के युवा बल्लेबाज और फ्यूचर के विराट कोहली कहे जाने वाले शुभमन गिल, हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुरुवार को एक एमटीवी फेमस रियलिटी शो ‘रोडीज’ के सबसे बदनाम ऑडिशन राउंड का एक सीन रीक्रिएट कर एक फनी रील शेयर किया हैं। इस रील में शुभमन के साथ इशान किशन और युजवेंद्र चहल  इंडियन क्रिकेट टीम की ग्राउंड के बाहर वाली जर्सी में नजर आ रहे हैं।

इस वायरल रील मे शुभमन रोडीज कंटेस्टेंट बन ऑडिशन दे रहे हैं,तो वहींं किशन जज निखिल चिनप्पा का रोल कर रहे तो चहल दूसरे जज रघु राम का रोल करते हुए कहते है की, अब तुमने मुझे नाराज कर दिया। इसके बाद, किशन अपनी कुर्सी से खड़े होते हैं और गिल को तीव्रता और जुनून दिखाने के लिए कहते हैं। इस पर गिल कहते हैं, मुझमें वह तीव्रता है। मेरे पास वह जुनून है। मैं इसे बनाऊंगा, मैं इसे जरूर बनाऊंगा। इसके बाद, इशान जज चिनप्पा की नक़ल करते हुए, गोरिल्ला की आवाज़ निकलते हुए गिल के सिर के ऊपर से छलांग लगाते हुए बेड के ऊपर चढ़ जाते हैं। जिसके बाद किशन शुभमन को खुद को थप्पड़ मारने के लिए कहते हैं और शुभमन करते भी हैं, और बाद में किशन गिल को थप्पड़ मारते है और फिर गिल को बैठने के लिए कहते हैं। शुभमन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपे क्रिकेट फैंस तरह-तरह के फनी कमेंट्स कर रहे हैं।

Also Read: हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस 6 फरवरी को करेगी विरोध प्रदर्शन