India News(इंडिया न्यूज), Smriti Mandhana: भारतीय महिलाएं क्रिकेट में इतिहास जड़े जा रहे हैं। इन सभी नामों में स्मृति मंधाना का फॉर्म जबरदस्त देखने को मिल रहा है। इस बीच महिलाएं 3 वनडे मैच की सीरीज खेली जा रही है जिसमें अपने करियर का सांतवा शतक जड़कर स्मृति मंधाना ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
ICC T20 Rankings: ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर पहुंचे मार्कस स्टोइनिस, अफगान दिग्गज को पछाड़ा
India vs South Africa
भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला वनडे मैच टीम इंडिया ने जीत लिया है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने शतक जड़ा और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने मिताली राज की बराबरी भी कर ली है।
स्मृति मंधाना ने की मिताली राज की बराबरी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने पारी की शुरुआत से ही दमदार बल्लेबाजी दिखाई। मंधाना ने 103 गेंदों में 100 रन पूरे किए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। वह शानदार फॉर्म में हैं। पिछले मैच में भी उन्होंने 117 रनों की पारी खेली थी। वह वनडे क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले कोई भी भारतीय महिला खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में लगातार दो शतक नहीं लगा पाई थी।
7वां शतक लगाकर रचा इतिहास
स्मृति मंधाना के वनडे करियर का यह 7वां शतक है। इसके साथ ही उन्होंने मिताली राज की बराबरी कर ली है। मिताली ने भी वनडे में 7 शतक लगाए हैं। अब मंधाना दिग्गज मिताली राज के साथ संयुक्त रूप से भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। मंधाना ने भारत के लिए सिर्फ 84 पारियों में 7 शतक लगाए हैं। जबकि मिताली ने 211 पारियों में 7 शतक लगाए थे।
NEET 2024: दोबारा परीक्षा के लिए हो जाएं तैयार, एडमिट कार्ड जारी; ऐसे करें डाउनलोड -IndiaNews