India News (इंडिया न्यूज), Sourav Ganguly On Vinesh Phogat: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पहलवान विनेश फोगाट का समर्थन करते हुए कहा कि वह पेरिस ओलंपिक में कम से कम रजत पदक की हकदार थीं। उनकी यह टिप्पणी स्वर्ण पदक मैच से पहले फोगाट को 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण अयोग्यता के बाद आई है। विनेश ने इस फैसले को CAS में चुनौती दी है।
पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने पहलवान विनेश फोगट के बारे में कहा, “मुझे सटीक नियम नहीं पता, लेकिन मुझे यकीन है कि जब वह फाइनल में पहुंची होगी, तो उसने सही तरीके से क्वालीफाई किया होगा। इसलिए जब आप फाइनल में जाते हैं, तो यह या तो स्वर्ण या रजत पदक होता है। उसे गलत तरीके से अयोग्य ठहराया गया था या नहीं, मुझे नहीं पता, लेकिन वह कम से कम रजत पदक की हकदार थी।”
Paris Olympics 2024: मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने ठुकराया सरकारी नौकरी, वजह जानकर आप भी करेंगे इनकी तारीफ
VIDEO | “I don’t know the exact rule, but I’m sure that when she reached the finals, she must have qualified properly. So when you go to the finals, it’s either a Gold or Silver medal. Whether she was disqualified wrongfully or not, I don’t know, but she deserves the Silver medal… pic.twitter.com/0TU6WeZbjb
— Press Trust of India (@PTI_News) August 11, 2024
बता दें कि, भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने 7 अगस्त को अपनी अयोग्यता के खिलाफ अपील दायर की थी और पिछले शुक्रवार को हुई सुनवाई में वह व्यक्तिगत रूप से मौजूद थीं। सबसे पहले भारतीय पहलवान की ओर से फ्रांसीसी वकीलों ने दलीलें रखीं, जिसके बाद यूडब्ल्यूडब्ल्यू के वकीलों ने भी अपना पक्ष रखा। इसके बाद इस मामले में भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और विदुषपत सिंघानिया ने भी दलीलें पेश कीं।
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.