BCCI News: सौरव गांगुली की अध्यक्ष पद की कुर्सी पर मंडरा रहा है खतरा, जाने क्या है पूरा मामला

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) सुर्खियों में हैं। वजह है सुप्रीम कोर्ट के द्वारा  सुनाया गया फैसला। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ की आवश्यकता को देखते हुए दायर की गयी याचिका पर संविधान में प्रस्तावित संशोधनों की मंजूरी दे दी। अदालत के फैसले से ये साफ हो गया है कि एक अधिकारी 12 साल तक अपने पद पर रह सकता है। अदालत के इस फैसले के बाद बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह (Jay Shah) बोर्ड में अपनी लगातार दूसरी पारी के योग्य हो गए हैं। ऐसे में खबरे आ रही हैं कि सौरभ गांगुली की कुर्सी खतरे में है।

2019 में BCCI के अध्यक्ष बने थे गांगुली

बता दें सौरव गांगुली 2019 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अध्यक्ष बने थे और जय शाह बीसीसीआई सचिव बने थे।सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब बीसीसीआई में चुनाव की तैयारी है। दरअसल सौरव गांगुली और अन्य सदस्य बोर्ड में अपना एक कार्यकाल पूरा कर चुके हैं और अब दूसरे कार्यकाल से पहले उन्हें दोबारा चुनाव लड़ना होगा, लेकिन इन चुनाव में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का जीतना मुश्किल दिखाई दे रहा है।

गांगुली को जीतना पड़ेगा चुनाव

दरअसल सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)के अध्यक्ष बने रहने पर अब फैसला बीसीसीआई की सालाना आम बैठक (AGM) में ही होगा। उन्हें बोर्ड में बने रहने के लिए एक बार फिर चुनाव जीतना होगा। वहीं इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 15 राज्य संघ जय शाह को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाने के पक्ष में हैं। ज्यादातर सदस्यों का मानना है कि कोरोना के बावजूद आईपीएल को सफल बनाने में जय शाह का बड़ा हाथ है। ऐसे में जय शाह (Jay Shah) अध्यक्ष बनने के बड़े दावेदार बन गए हैं। एक राज्य संघ के सदस्य ने कहा, ‘यह सही समय है जब शा बोर्ड की कमान संभालेंगे और सभी संघ उनका समर्थन करने के लिए तैयार हैं।’

ये भी पढ़े – Shoaib Akhtar Virat Kohli Retire: विराट कोहली ले सकते हैं संन्यास, शोएब अख्तर का बड़ा बयान

Priyanshi Singh

Recent Posts