India News, (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023 PAK vs SA: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए विश्व कप 2023 के मुकाबले में प्रोटियाज ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही 1992 की चैंपियन टीम विश्व कप मुकाबले से लगभग बाहर हो गई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 38 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, बाबर और रिजवान ने साझेदारी कर टीम को सौ के पार पहुंचाया। इसके बाद रिजवान आउट हो गए फिर पाक टीम ने लगातार विकेट खोए और कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। इस बीच शकील और शादाब ने शानदार पारियां खेली और टीम को 270 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

मार्करम ने खेली शानदार पारी

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज की टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने तेज शुरुआत दी। डि कॉक ने 14 गेंदों पर 24 रन की तेज पारी खेली। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका का विकेट दूसरा विकेट कप्तान बावुमा के रूप में 68 रन पर गिरा। इसके बाद तीसरा विकेट डुसेन के रूप में 121 रन के स्कोर पर गिरा। प्रोटियाज के लिए चिंता की बात तब आई जब शानदार फॉर्म में चल रहे क्लासेन 136 के स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद मार्करम ने शानदार पारी खेली।

प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

साउथ अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी

ये भी पढ़े