India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: इस समय पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट विश्व कप 2023 का मैच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के सामने 358 रनों का लक्ष्य रखा है।

दो बल्लेबाजों ने जड़ा शतक (Cricket World Cup 2023 )

दक्षिण अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाड क्विंटन डि कॉक ने और रासी वान डेर डुसेन ने शतकीय पारी खेली है। डि कॉक ने अपनी 116 गेंदो की पारी के दौरान 10 चौके और तीन छक्के के साथ 114 रन की पारी खेली। वहीं, डुसेन ने 118 गेंदों में 133 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और पांच छक्के जड़े हैं। कप्तान बावुमा ने 28 गेंदो पर 24 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। वहीं डेविड मिलर ने 30 गेंदों पर 53 रन पारी खेली। अपनी पारी के दौरान डेविड मिलर ने दो चौके और चार छक्के जड़े। न्यूजीलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने दस ओवर में 49 रन देकर एख विकेट लिया। वहीं, जिमी नीशम 5.3 ओवर में 69 रन लुटाए।

प्लेइंग इलेवन (Cricket World Cup 2023 )

न्यूजीलैंड की टीम: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।

दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।

यह भी पढें: 

Ballon d’Or 2023: इन खिलाड़ियों को मिल सकता है बैलन डीऑर, यहां जानिए उम्मीदवारों लिस्ट

Salman Khan: Cristiano Ronaldo ने क्यों किया सलमान खान को इग्नोर? वजह जान रह जाएंगे हैरान

Cricket World Cup 2023: विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में उठा-पटक, चीफ सेलेक्टर ने दिया इस्तीफा