India News (इंडिया न्यूज), Team India New Bowling Coach: टी20 विश्व कप जीतने के बाद राहुल द्रविड़ का कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म हो जान के बाद गौतम गंभीर को भारतीय टीम को कोच बनाया गया। जिसके बाद आज भारतीय क्रिकेट टीम को नया गेंदबाजी कोच भी मिल गया। BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। मोर्ने मोर्कल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

1 सितंबर से शुरू होगा कार्यकाल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI सचिव जय शाह ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने की पुष्टि की है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि मोर्ने मोर्कल का कार्यकाल 1 सितंबर से शुरू होगा।

भारत-बांग्लादेश सीरीज के शेड्यूल में बदलाव, जानिए अब कब-कब खेले जाएंगे मुकाबले

19 सितंबर से शुरू हो रहा भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के तौर पर मोर्ने मोर्कल का पहला काम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज होगी। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला टेस्ट 19 से 23 सितंबर तक चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर में खेला जाएगा।

अब ये है गौतम गंभीर की टीम

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की टीम की बात करें तो पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर और नीदरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज सहायक कोच हैं। टी दिलीप फील्डिंग कोच हैं। टी दिलीप राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भी फील्डिंग कोच थे।

गंभीर और मोर्कल आईपीएल में साथ काम कर चुके हैं

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर है। अब मोर्ने मोर्कल को बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है। हालांकि, पहले खबर आ रही थी कि गंभीर ने खुद मोर्कल बॉलिंग कोच बनाने की पैरवी कर रहे थें। आपको बता दें कि गंभीर और मोर्कल पहले भी साथ काम कर चुके हैं। गंभीर और मोर्कल की जोड़ी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए साथ काम कर चुकी है। साल 2022 में गौतम गंभीर मेंटर के तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। तब मोर्ने मोर्कल टीम के बॉलिंग कोच के तौर पर काम कर रहे थे। मोर्कल को अंतरराष्ट्रीय टीमों को कोचिंग देने का भी अनुभव है, क्योंकि उन्होंने नवंबर 2023 तक पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को कोचिंग दी थी।

Neeraj Chopra से शादी को लेकर बोली मनु भाकर, कहा मेरे और नीरज के बीच…