India News (इंडिया न्यूज़), International Para Badminton:खेल विभाग के सचिव सुहास एलवाई ने आस्ट्रेलिया में हुई इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन के साथ पुरुष सिंगल्स का कांस्य पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण, छह रजत और नौ कांस्य पदक जीते।

एसएल-4 कैटेगरी में लिया हिस्सा

एसएल-4 कैटेगरी मेंसुहास एलवाई ने हिस्सा लिया। उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। टोक्यो पैरालंपिक समेत कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले सुहास एलवाई इसी माह चीन में पैरा एशियाई खेल में शिरकत करेंगे।

हमवतन सुकांत कदम से मिली हार

सुहास ने क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के स्टार खिलाड़ी सी. नडान को सीधे सेटों में 21-19,21-15 से शिकस्त सेमीफाइनल में जगह पक्की की। सेमीफाइनल में उन्हें अपने ही देश के सुकांत कदम के हाथों 21-7,21-15 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

Read more: