Sports News:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्द ही संन्यास ले सकती हैं खबरों के मुताबीक झूलन गोस्वामी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का मन बना लिया है। खबर ये भी है कि वो अगले महीने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगी। एसे में झूलन के फैंस के लिए ये बहुत बड़ी खबर है। बता दें झूलन गोस्वामी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर है कुछ समय पहले मिताली राज ने भी अचानक संन्यास का घोषणा कर सबको चौका दिया था।

इस दिन अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेलेंगी झूलन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी अगली सीमित ओवर्स की सीरीज उसी के घर में खेलनी है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने शुक्रवार को टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि इस सीरीज के साथ ही भारत की एक स्टार प्लेयर ने संन्यास लेने का मन बना लिया है। भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। 10 सितंबर को पहले टी20 मैच के साथ दौरे की शुरुआत होगी। जबकि 24 सितंबर को आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। यह मैच झूलन के करियर का भी आखिरी मुकाबला रहेगा।

भारतीय टीम के लिए आज तक झूलन ने खेले हैं इतने मैच

बता दें इस बात का दावा इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में किया है। झूलन का सेलेक्शन भी सिर्फ वनडे सीरीज के लिए ही हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक टॉप के अधिकारी ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा यानी सीरीज का आखिरी वनडे झूलन का फेयरवेल मैच होगा। यह मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। गौरतलब है 19 साल की उम्र में 2002 में डेब्यू करने वाली झूलन गोस्वामी ने अब तक भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट, 201 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं।

 

ये भी पढ़े – भारतीय फुटब़ॉल के पूर्व कप्तान समर बद्रू बनर्जी का हुआ निधन, सीएम ममता ने जताया दुःख