SRH VS LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के दिया 166 रन का टारगेट-Indianews

India News(इंडिया न्यूज), SRH VS LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 57वें मुकाबले में आज (8 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने हैं। मुकाबला राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस जीत लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। अब सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 20 ओवर में 166 रन बनाने होंगे।

आयुष बदोनी ने खेली शानदार पारी

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुवात अच्छी नहीं रही। 13 रन के स्कोर पर लखनऊ का पहला विकेट गिरा। क्विंटन डिकॉक 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस 3 रन बनाकर अपना विकेट खो दिए। के एल राहुल ने 29 रन की पारी खेली। क्रुणाल पांड्या 24 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद निकोलस पूरन और आयुष बदोनी ने लखनऊ की पारी संभाली। निकोलस पूरन ने नाबाद 48 रन की पारी खेली। आयुष बदोनी ने नाबाद 55 रन की पारी खेली।

भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट अपने नाम किया

सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन। 

इम्पैक्ट सब: ग्लेन फिलिप्स, उमरान मलिक, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुंदर।

लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक।

इम्पैक्ट सब: मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल, एश्टन टर्नर, अमित मिश्रा।

 

Divyanshi Singh

Recent Posts

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…

18 minutes ago

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

4 hours ago