SRHVSRR: आईपीएल के 16वें सीजन का 52वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) और राजस्थान रॉयल्स(RR) के बीच है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान के लिए जो रूट यह मैच खेल रहे हैं। यह आईपीएल में उनका पहला मुकाबला होगा। वहीं, हैदराबाद की टीम भी दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। हैरी ब्रूक की जगह ग्लेन फिलिप्स को मौका दिया गया है।  मैच को जीत कर हैदराबाद की टीम अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखना चाहेगी। वहीं, राजस्थान भी जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचना चाहेगी।

 

प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।

 

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को जानसन, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।