इंडिया न्यूज, कोलंबो:
श्रीलंका ने तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 78 रन से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। ये पिछले 18 महीनों में श्रीलंकाई टीम की पहली वनडे सीरीज जीत है। तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीकी को मात देने में श्रीलंका के गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। सीरीज के पहले वनडे में श्रीलंका ने 14 रन से जीत हासिल की थी, वहीं मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित दूसरा वनडे मैच 67 रन से जीत लिया था। तीसरा वनडे मैच कोलंबो में खेला गया, जहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीकी टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई टीम के 4 विकेट सौ रन के अंदर गिरा दिए थे। लेकिन इसक बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभाला। चरित असालंका ने 71 गेंदों में 47 रनों की पारी खेलकर श्रीलंकाई टीम को कुछ राहत दी।
वहीं पारी के अंतिम क्षणों में श्रीलंका की तरफ से नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दुष्मंता चमीरा ने 29 रनों की पारी खेली जिसके दम पर उनकी टीम किसी तरह 50 ओवर में 9 विकेट पर 203 रन बना सकी। 204 रनों का आसान से लक्ष्य पाने के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीकी का पहला विकेट (एडेन मार्कराम) 8 रन के स्कोर पर ही गिर गया। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे। 90 रन के अंदर दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी। कुछ समय बाद पुछल्ले बल्लेबाज भी डगमगाए और श्रीलंकाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 125 रन पर समेटते हुए 78 रन से जीत दर्ज कर ली।
IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah Crime: बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया से एक दिल…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…