India News (इंडिया न्यूज), Steve Smith On Virat Kohli: विश्व क्रिकेट के आज के दौर में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट को फैब-4 के नाम से जाना जाता है। इन चारों बल्लेबाजों ने विपक्षी गेंदबाजों को खूब परेशान किया है। परंतु फैब-4 में विराट कोहली को सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। खासकर वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली के आस-पास भी कोई नहीं है। वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड काबिले तारीफ रहा है। वहीं इंग्लैंड के जो रूट लगातार टेस्ट फॉर्मेट में रन बना रहे हैं। बहरहाल, अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली पर बयान दिया है।

विराट कोहली को लेकर क्या कहा?

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह एक बेहतरीन इंसान भी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम मैसेज शेयर करते रहते हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से विराट कोहली को लेकर एक सवाल पूछा गया था। जिसके जवाब में उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ की। बहरहाल, स्टीव स्मिथ का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वॉशरूम के पानी से बना…, BCCI के स्टेडियम की हरकत से पूरा क्रिकेट जगत शर्मसार

ऐसा रहा है कोहली का करियर

बता दें कि, विराट कोहली ने 113 टेस्ट मैच, 295 वनडे और 125 टी20 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 49.16 की औसत और 55.56 की स्ट्राइक रेट से 8848 रन बनाए हैं। साथ ही वनडे क्रिकेट में उन्होंने 93.54 की स्ट्राइक रेट और 58.18 की औसत से 13906 रन बनाए हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने 137.04 की स्ट्राइक रेट और 48.7 की औसत से 4188 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने आईपीएल के 252 मैचों में 131.97 की स्ट्राइक रेट और 38.67 की औसत से 8004 रन बनाए हैं। आईपीएल में विराट कोहली के नाम रिकॉर्ड 8 शतक हैं।

कभी गुरुद्वारे में काटी रात, आज करोड़ों की संपत्ति का मालिक है यह खिलाड़ी; मौत को भी दे चुका है चकमा