Hindi News / Sports / Steven Smith Equals Alex Carey Century Against Sri Lanka As Australia Play Second Test In Galle

टूटा 'भगवान' का रिकॉर्ड, पर इच्छा रह गई अधूरी, आसपास भी नहीं आए कोहली और रोहित

SL vs AUS 2nd Test Galle: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने कमाल कर दिया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ा। स्मिथ ने पहले अपना शतक पूरा किया।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), SL vs AUS 2nd Test Galle: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने कमाल कर दिया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ा। स्मिथ ने पहले अपना शतक पूरा किया। इसके बाद कैरी ने भी शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैरी ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया था।

खबर लिखे जाने तक स्टीव स्मिथ ने 217 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए। उन्होंने इस पारी के दौरान 9 चौके और 1 छक्का लगाया। खबर लिखे जाने तक कैरी ने 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 130 गेंदों का सामना किया। कैरी और स्मिथ के बीच 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

खुलासा! RCB ने विराट कोहली को क्यों नहीं बनाया टीम का कप्तान? इस खिलाड़ी ने बताया चौंकाने वाला सच

SL vs AUS 2nd Test Galle

स्टीव स्मिथ ने गॉल में तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ ने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह सबसे कम टेस्ट पारियों में 36 शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। स्मिथ ने इसके लिए 206 पारियां खेली। जबकि सचिन ने 218 पारियां खेली थीं। इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग सबसे ऊपर हैं। पोंटिंग ने 200 पारियों में 36 शतक लगाए थे। तीसरे नंबर पर कुमार संगकारा हैं। उन्होंने 210 पारियों में यह कारनामा किया था।

Viral Video: कलियुग में कृष्ण बनकर आई गुजरात पुलिस, अपराधियों को भेजा जेल, फिर किया ऐसा काम, नतमस्तक हो गए गृहमंत्री

कोहली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए स्मिथ

स्टीव स्मिथ सबसे तेजी से 17000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने 410 पारियों में यह कारनामा किया। स्मिथ इस लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं। जबकि विराट कोहली सबसे ऊपर हैं। टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी कोहली ने 363 पारियों में यह कारनामा किया था। लिस्ट में दूसरे नंबर पर हाशिम अमला हैं। उन्होंने 381 पारियों में यह कारनामा किया था।

PM Modi और Trump के इस सीक्रेट प्लान से भारत बनेगा ‘सुपरपावर’, दो शक्तियों के मेल से बौखला उठेगा ड्रैगन

Tags:

SL vs AUS 2nd Test Galle

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue