India News (इंडिया न्यूज), Dhruv Jurel:  टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शानदार 90 रनों की पारी खेली। इसके बाद पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर ने ध्रुव जुरेल की प्रशंसा करते हुए उनकी तुलना एमएस धोनी से कर दी है।

अगले एमएस धोनी

जुरेल ने राजकोट में 46 रन बनाए और इसके बाद रांची में टीम को मुश्किल से निकालते हुए 90 रन की पारी खेली।भारतीय दिग्गज ने कहा कि जुरेल की दिमागी क्षमता उन्हें यह सोचने पर मजबूर करती है कि भारत के पास अगला धोनी हो सकता है।गावस्कर ने JioCinema पर कहा, “ध्रुव जुरेल की दिमागी क्षमता को देखकर मुझे लगता है कि वह अगला एम एस धोनी बन रहा है।”

ALSO READ: IPL 2024: सील किया गया Rajasthan Royals का स्टेडियम, जानिए क्या है बड़ी वजह

गावस्कर ने राजकोट में बेन डकेट को रन आउट करने के अपने काम के बारे में भी बताया। गावस्कर को लगा कि थ्रो बढ़िया नहीं था, लेकिन सूझबूझ से जुरेल को यह सुनिश्चित करने में मदद मिली कि सलामी बल्लेबाज अपनी क्रीज से दूर रहे।

जुरेल की संघर्षपूर्ण पारी

जुरेल उस समय बल्लेबाजी करने आए जब भारतीय टीम 7 विकेट पर 177 रन बनाकर मुश्किल में थी। इस दौरान ध्रुव और कुलदीप यादव ने सुनिश्चित किया कि भारत दिन के अंत कोई विकेट नहीं गंवाए। जुरेल ने 96 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, मैच में 149 गेंदो का सामना कर 90 रन बनाकर भारत का स्कोर 307 रन तक पहुंचाया।

ALSO READ:

दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले से आगे निकले Ravichandran Ashwin, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में रचा इतिहास

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच रांची के चौथे टेस्ट मे Shoaib Bashir ने रचा इतिहास, Anderson और बिल वोस के क्लब में हुए शामिल