India News (इंडिया न्यूज़),Border-Gavaskar Trophy:आखिरकार इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के शुरू होने में अभी 5 महीने बाकी हैं, लेकिन माहौल गर्म होता जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर लगातार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं। अब पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर बड़ी भविष्यवाणी की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का विजेता कौन होगा? साथ ही क्या अंतर आएगा?
सुनील गावस्कर का मानना है कि इस बार भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 के अंतर से जीतने में सफल रहेगी। अगर सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतकर हैट्रिक पूरी करेगी। लिटिल मास्टर ने कहा कि डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनिंग एक समस्या बन गई है। इसके अलावा उनका मध्यक्रम भी थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है।
Illegal E-Rickshaws: अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान, 1700 से ज्यादा रिक्शे किए क्रश
सुनील गावस्कर ने SENA देशों में भारतीय टीम को धीमी शुरुआत करने वाली टीम बताया और कहा कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट इसलिए अहम होगा क्योंकि सीरीज से पहले भारतीय टीम अभ्यास मैच (फर्स्ट क्लास) नहीं खेलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ टेस्ट मैचों के बीच एक हफ्ते से ज्यादा का अंतर है जो टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकता है। बता दें कि भारत ने पिछली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती थी। हालांकि, फिलहाल यह ट्रॉफी भारत के पास है।
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal Crime: जहांगीराबाद इलाके में रहने वाली युवती की कोचिंग में…
India News (इंडिया न्यूज), Chhath 2024: सारण जिले में छठ पूजा के दौरान एक और…
पैदा होने से पहले ही बेच दी बेटी, इस कलियुगी मां ने गर्भ में ही…
असल में 2008 में हुए मालेगाँव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा आरोपित हैं। ये मामला…
India News (इंडिया न्यूज),Haryana Crime News: पानीपत जिले में एक भीषण सड़क हादसे में सरकारी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली में लोक आस्था का महापर्व छठ बड़े धूमधाम…